रायगढ़ । कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच आज राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम भूपेश बघेल ने बीपीएल और एपीएल परिवारों को अगले दो महीने का राशन एडवांस में देने का ऐलान किया है। जारी आदेश के अनुसार बीपीएल और एपीएल परिवार राशन केन्द्रों से एक साथ दो महीने का राशन ले सकेंगे। राशन के अलावा शक्कर और नमक को भी एडवांस में सरकारी राशन केन्द्रों से दिया जाएगा। अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते हुए मंत्री श्री उमेश नंदकुमार पटेल हर महत्वपूर्ण विषय पर जिला प्रशासन से समन्वय के साथ कार्ययोजना बनाकर उन्हें मार्गदर्शित करते हुए योजना को क्रियान्वित करने हेतु आवश्यक निर्देश दे रहें हैं। जिले में जरूरी खानपान की चीजों जैसे सब्जी, दूध, दवाई व राशन दुकानों व सोसायटी से शासन द्वारा दी जाने वाली राशन की पर्याप्त आपूर्ति समाज के गरीब सेे गरीब लोगों को समय पर मिले इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।