Home समाचार धरमजयगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रैरुमा, बाकारुमा, ससकोबा, सोहनपुर, में कई...

धरमजयगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रैरुमा, बाकारुमा, ससकोबा, सोहनपुर, में कई महीनों से नही हुआ राशन वितरण की बात को जोहार छत्तीसगढ़ ने गंभीरता से प्रकाशित किया गया उसके बाद से खबर के असर पर

135
0

जोहार छत्तीसगढ़, संजय सारथी। धरमजयगढ़/बाकारुमा।क्षेत्र की उचित मूल्य की दुकान जहाँ पर चावल शंकर मिट्टी तेल चना नमक आदि राशन का वितरण नही किया गया हैं उस उचित मूल्य दुकान की संचालकों में हड़कम्प सा मच गया है

नवनिर्मित सरपंच पंचो के द्वारा तत्काल राशन वितरण के लिए सोच विचार किया जा रहा है कई ग्राम पंचायतों में कई महीनों से नहीँ हुआ राशन वितरण, लॉक डाउन में भुखमरी की हालात पैदा हो सकती हैं।

केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार अभी तक हर विषय पर गंभीर नजर आ रही है। लेकिन कई पंचायतो इस कोरोना वायरस को लेकर अनेक जनहित निर्णय लिया है।लेकिन धरमजयगढ़ विकास खण्ड के कई ग्राम पंचायत ऐसे है जहाँ के जनप्रतिनिधि या शासकीय कर्मचारीयों का रवैया बड़ा ही उदासीन है।हम बात कर रहे हैं ।धरमजयगढ़ विकास खण्ड की जहाँ कई महीनों से कइयों ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को राशन नही मिला।कोरोना वायरस के चलते पुरे देश प्रदेश में लॉक डाउन जारी है।ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले मजदूर वर्ग के लोग जो प्रतिदिन काम करके अपना रोजी रोटी कर जीवन यापन करते हैं।इस समय सभी प्रकार के काम काज लगभग ठप व बन्द पड़े हुए हैं।जिससे उनको भोजन के लाले पड़ गए हैं।प्रदेश सरकार ने स्थिति को देखते हुए अप्रैल में दो महीने का राशन एक साथ निशुल्क वितरण का निर्णय लिया तो है लेकिन धरमजयगढ़ विकाश खण्ड अभी भी कई ग्राम पंचायत में पिछले 2-3 महीनों का राशन वितरण किया ही नही है। जिसकी जानकारी मिलते ही जोहार छत्तीसगढ़ ने सख्त रवैया अपनाते हुए अपने अखबार में यह मामला प्रकाशित किया जो यहाँ की वास्तविक स्थिति को बयाँ करता है, जिसके तत्पश्चात उचित मूल्य दुकान पर राशन का वितरण प्रारंभ किया गया। इस तरह के घोर लापवाही इसके जिम्मेदार कौन सरकार या यहाँ बैठे प्रशासनिक अधिकारी कही ना कही लापरवाह नजर आते दिखाई पड़ रही हैं जिसका प्रतिकूल असर ग्रामीणों पर हो रहा है।नवनियुक्त सरपंच से सम्पर्क करने पर बताया कि पूर्व सरपंचो के द्वारा उचित मूल्य की दुकान को चलाया जाता था।और वह पिछले महीने का राशन वितरण नही किया है।पूर्व सरपंच द्वारा आय व्यय नही दिया गया जिस कारण मै भी राशन वितरण नही कर पा रहा हूँ।लेकिन स्थिति को देखते हुए मैं राशन वितरण करने का प्रयास करूंगा सरपंचों का कहना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here