खरसिया। लॉक ड़ाउन के दौरान प्रषासन के आदेषों को न मान कर अपने दुकान खोलने और दैनिक उपयोग की आवष्यक वस्तुओं की कालाबाजारीकर मनमाने दाम पर बेचने वाले दुकानदार पर खरसिया प्रषासन ने कार्यवाही करते हुये नगर की तीन दुकानों को सील कर दिया है।
गौरतलब है कि वैष्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिये पूरे भारत को लॉक ड़ाउन कर दिया गया है, इस दौरान पुलिस, नगरपालिका, अस्पताल, मीड़िया जैसी आवष्यक सेवाओं अथवा विभागों को छ़ोड़कर लगभग सभी प्रषासनिक कार्यालयों को भी बंद कर दिया गया है, दूध, सब्जी, राषन, पेट्रोल की दुकानों को नगर में सुबह 5 बजे से 9 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की गयी है, किंतु एैसे दौर में जबकि हर व्यक्ति के सिर पर महामारी की चपेट में आने का खतरा मंड़रा रहा है, कुछ़ लोग इस आपातकाल का फायदा उठाते हुये राषन सामानों को मनमाने दामों बेच रहे हैं, प्रषासन की लाख अपील के बाद भी एैसे दुकानदारों के द्वारा कालाबाजारी की जा रही है, षिकायत मिलने पर खरसिया प्रषासन के द्वारा एैसे चार दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुये उनके प्रतिश्ठान आगामी आदेष तक सील कर दिया है। सील की दुकानों में बस स्टैंड़ स्थित अपना जनरल स्टोर्स को अधिक मूल्य पर सामान बेचते पाये जाने पर, स्टेषन रोड़ स्थित षुभम इंटर प्राईजेज तथा नटवर इलेक्ट्रिकल को लॉक ड़ाउन के दौरान दुकान खोलने तथा कन्या भवन के सामने स्थित लक्ष्मी लॉज में प्रषासन से छुपा कर बाहर प्रांतों के लोगों को रखने पर कार्यवाही की गयी है। इस दौरान खरसिया एसड़ीएम, एसड़ीओपी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित नगरपालिका तथा पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे, प्रषासन ने नगरवासियों से अपील की है कि लॉक ड़ाउन के दौरान घरों से बाहर न निकले, घर के अंदर रहें, सुरक्षित रहें, साथ ही राषन तथा अन्य आवष्यक सामानों का विक्रय करने वाले दुकादारों से भी अपील है कि वे मानवता दिखायें, और दैनिक उपयोग की आवष्यक वस्तुओं को अधिक मूल्य पर न बेचें, एैसा करने की षिकायत मिलने पर उनके प्रतिश्ठानों को सील कर कठोर कार्यवाही की जायेगी।