Home समाचार जिला पंचायत सी ई ओ ने मॉडल गौठान कोसीर का किया निरीक्षण

जिला पंचायत सी ई ओ ने मॉडल गौठान कोसीर का किया निरीक्षण

74
0

कोसीर। नरवा- गरवा,घुरवा – बारी के तहत पूरे प्रदेश में गौठान का निर्माण किया जा रहा है रायगढ़ जिले के सबसे बड़े ग्राम पंचायत कोसीर में भी आदर्श मॉडल गौठान का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। जहां पर दर्जनों विहान से जुड़ी महिला समूह द्वारा विभिन्न प्रकार के बाड़ी लगाकर जैसे आलू ,सरसों ,गेहूं ,पपीता ,चना ,
मटर ,मक्का ,साग भाजी लगाकर आत्म निर्भर बनने अग्रसर हैं आज जिले के प्रशासनिक अमला कोसीर मॉडल गठान पहुंचे और निरीक्षण किया गया । जिला पंचायत सी ई ओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ,सारंगढ़ एस डी एम चन्द्रकान्त वर्मा आईएएस , सारंगढ़ तहसीलदार ,सारंगढ़ जनपद पंचायत सीईओ अभिषेक बनर्जी सहित कृषि उद्यानिकी व अन्य विभाग के समस्त सरकारी अमले शामिल रहे जिला पंचायत सी0ई0ओ ने मॉडल गौठान का निरीक्षण कर इसे प्रदेश में पहचान दिलाने और विकसित करने निर्देशित किया व गौठान के कार्य में लगे जनप्रतिनिधि महिला समूह अधिकारी कर्मचारियों की प्रशंसा की व भविष्य में गौठान के निरीक्षण के लिए जिलाकलेक्टर को आने की बात कही इस अवसर पर सरपंच लाभो राम लहरे, सब इंजीनियर दिनेश नायक ,एडीओ स्याम बंधु पटेल ,भोला चौहान ,टीए जवाहर पुरान ,सचिव शोभा सिंह सिदार,रोजगार सहायक पदुम सिदार ,पीओ युवराज पटेल , बी एफ टी शशांक सुमन ,गौठान समिति के सदस्य व महिला समूह के सदस्य गण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here