Home समाचार अदाणी फाउंडेशन द्वारा समर्थन प्राप्त मब्स ने ग्रामीण महिलाओं को पर्सनल हाइजीन...

अदाणी फाउंडेशन द्वारा समर्थन प्राप्त मब्स ने ग्रामीण महिलाओं को पर्सनल हाइजीन के लिए किया जागरूक

55
0

अंबिकापुर (उदयपुर): अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण महिलाओं को पर्सनल हाइजीन के लिए जागरूक करने की पहल एक नए एवं बेहतरीन मुक़ाम पर पहुँच चुकी है। 2 अक्टूबर 2019 को सरगुजा ज़िले के साल्ही गाँव में इस परियोजना का शुभारंभ किया गया था जिसके तहत 2 अक्टूबर 2020 तक सरगुजा ज़िले के गाँवों में 50 पैड बैंक स्थापित करने की योजना है। मब्स समिति की प्रतिबद्धता एवं मेहनत के फलस्वरूप वर्तमान में कुल 15 ग्रामीण पैड बैंकों की सफ़ल स्थापना हो चुकी है। इस परियोजना के माध्यम से अदाणी फाउंडेशन ग्रामीण महिलाओं को व्यग्तिगत स्तर पर स्वच्छता के बारे में अवगत करा रहा है। इस परियोजना के संदर्भ में उदयपुर से वंदना कच्छप, बीपीएम-एनआरएलएम एवं एनआरएलएम की सेक्टर इंचार्ज फुलमनिया ने पारसा स्थित उद्यमी रिसोर्स सेंटर का दौरा किया जहाँ उन्होंने इस परियोजना की लाभार्थी महिलाओं से मुलाक़ात की। इस मीटिंग के दौरान उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को नई पहचान दिलाने के लिए अदाणी फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया तथा मब्स की महिलाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। सरगुजा ज़िले में स्थित मब्स समिति की विभिन्न परियोजनाओं में से सैनिटरी पैड मे किंग यूनिट भी है जहाँ समिति की महिलाएँ सर्वश्रेष्ठ तकनीक एवं कौशल के माध्यम से सैनिटरी पैड बनाती हैं। अदाणी फाउंडेशन द्वारा समर्थन प्राप्त समिति, मब्स ने ग्रामीण महिलाओं को रोज़गार का बेहतरीन अवसर प्रदान किया है तथा वर्तमान में सरगुजा ज़िले की महिलाएँ आर्थिक रूप से स्वतंत्र एवं सशक्त हैं। मब्स के बारे में:
मब्स, अदाणी फाउंडेशन के निरंतर सहयोग से स्थापित एक स्वतंत्र समिति है जिससे जुड़ी 250 महिलाएँ अपने कौशल से विभिन्न आजीविका परियोजनाओं का संचालन करती हैं। सहकारी समिति के सदस्य सतत उत्पादन को भी बढ़ावा देते हैं और जिले के किसान क्लब द्वारा उगाये अनाज और सब्ज़ियों की उपभोगता भी बढ़ाते हैं जिससे जिले के किसानों को फसल पर निश्चित आमदनी होती है। स्कूल के लिए मिड-डे मील बनाने में मब्स की महिलाएँ इन अनाजों और सब्ज़ियों का इस्तेमाल करती हैं जिससे ग्रामीण भारत के छात्रों की पोषण-सम्बन्धी ज़रूरतें पूरी होती हैं।
अदाणी फाउंडेशन के बारे में:
1996 में स्थापित, अदाणी फाउंडेशन वर्तमान में 18 राज्यों में सक्रिय है, जिसमें देशभर के 2250 गाँव और कस्बे शामिल हैं। फाउंडेशन के पास प्रोफेशनल लोगों की टीम है, जो नवाचार, जनभागीदारी और सहयोग की भावना के साथ काम करती है। वार्षिक रूप से 3.2 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित करते हुए अदाणी फाउंडेशन चार प्रमुख क्षेत्रों- शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और बुनियादी ढा़ंचे के विकास, पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामाजिक पूंजी बनाने की दिशा में काम करता है। अदाणी फाउंडेशन ग्रामीण और शहरी समुदायों के समावेशी विकास और टिकाऊ प्रगति के लिए कार्य करता है, और इस तरह, राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here