Home समाचार विधयाक लालजीत राठिया ने लाइन लगाकर किया मतदान

विधयाक लालजीत राठिया ने लाइन लगाकर किया मतदान

116
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान धरमजयगढ़ विकासखण्ड में शांतिपूर्ण ढंग से हुआ पंचायती चुनाव के इस महाभारत में उहापोह की स्थिति रही वही तमाम संभावनाओं को दर किनार कर इस चुनाव के नतीजे भी बस कुछ पलों बाद सबके सामने होंगे और इस दरम्यिान धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह भी अपने मतदान केन्द्र पहुंचे जहां मतदाताओं कि लंबी कतार में लाईन लगाकर अपना मतदान किया। पंच, सरपंच, बीडीसी एवं डीडीसी के अपने चहेते प्रत्याशियों के प्रति मतदान कर इनका हौसला अफजाई करते देखे गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here