लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़। प्रदेश में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कि सरगर्मीयों कि पारा 120 से भी पार हो चुकी है, ऐसे मैं भला कौन अपना किस्मत अाजमाना नहीं चाहेगा। कहीं आम आदमी, तो कहीं वकील, तो कहीं डॉक्टर, तो कहीं पत्रकार ने चुनाव मैदान में आम जनता के मूलभूत सुविधाओं को लेकर जनता को बीच जाकर उनके हर संभव मदद करने कि वादे और इरादे करने में कोई कोर कर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में आदिवासी बाहुल्य लैलूंगा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध पत्रकार अशोक कुमार भगत का नाम किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। ऐसा भी नहीं है, कि उन्हें लैलूंगा क्षेत्र के बच्चे बूढ़े और नौजवान न जानते हों अशोक कुमार भगत के चेहरे और शख्सियत से हर कोई वाकिफ हैं। अशोक कुमार भगत बचपन से ही मिलनसार, कर्मठ, जुझारू, व राजनीतिक जान पहचान रखने वालों नें से एक हैं। जो कि शिक्षीत होने के साथ – साथ समाज सेवी प्रवृत्ती के पक्षधर हैं। वे इस बार विकास खण्ड लैलूंगा के जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 4 मुड़ागांव (बेसराबहार) एवं भेड़ीमुड़ा (अ.) ( रामपुर) क्षेत्र से स्वतंत्र प्रत्याशी को रूप में चुनाव मैदान मैं हैं। जिनका चुनाव चिनद ब्लैक बोर्ड छाप है। जिन्होंने 10-12 सालों से लैलूंगा क्षेत्र के आम जनता के हर सुख दुःख को पत्रकारिता के माध्यम से जन – जन तक संदेश पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया। क्षेत्र कि बिजली, सड़क, पानी सहित शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे ज्वलन्त मुद्दों को लेकर हमेशा समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/ टीवी चैनल के माध्यम से जनता के बीच रह कर काम करने का खास तजुर्बा रखते हैं। आम जनता को ऐसे जन प्रतिनिधि को चुनकर लाना चाहिए जो उनके हर सुख दुःख में हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहे। इन सब गुणों में अशोक कुमार भगत कभी भी पीछे रहने वालों में से नहीं हैं। एक बार मुड़ागांव, बेसराबहार, भेड़ीमुड़ा “अ” और रामपुर कि जनता ने यदि सेवा का अवसर देती हैं। तो अशोक कुमार भगत अवश्य ही जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेगा। इसमें कोई दो मत नहीं है।