जोहार छहत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। नगर में इन दिनों संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन का भक्तगण रसपान कर रहे हैं। नगर के धरमजयगढ़ कॉलोनी के राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कथावाचक आचार्य पंडित मुकेश चौबे जी महाराज वृंदावन धाम के सानिध्य में चल रहा है। व्यासपीठ आचार्य पंडित सुरेश चौबे के मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से 7:30 बजे तक सु मधुर संगीत के साथ श्रद्धालुओं को अपने दिव्य प्रवचन से निहाल कर रहे हैं। प्रथम दिवस दिनांक 18 जनवरी को कलश यात्रा निकालकर राधा कृष्ण मंदिर में कलश स्थापना पूजन किया गया। इस अवसर पर भागवत कथा का वर्णन करते हुए आचार्य जी ने बताया कि यह कथा श्रवण मात्र से ही प्राणियों का कल्याण होता है और पाप धुल जाती है। भागवत कथा का महत्व केवल धार्मिक और आस्था की ही दृष्टि से ना होकर सामाजिक सौहार्द और संस्कार की दृष्टि से भी है। गत दिनांक 21 जनवरी को कथा प्रसंग के चौथे दिन कृष्ण जन्म उत्सव का आयोजन किया गया जिसका श्रद्धालु गणों ने आनंद उठाया।आज कथा के पांचवे दिन श्री कृष्ण लीला और महात्म्य का नगर एवं क्षेत्र वासी श्रद्धालु गण आनंद उठा रहे हैं।विदित हो कि कथा व्यास आचार्य पंडित मुकेश जी महाराज धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नंदकुमार चौबे के भ्राता श्री हैं।