कविराज विश्वकर्मा, चिरमिरी। नगर निगम चिरमिरी में महापौर परिषद ने एमआईसी का गठन किया। महापौर कंचन जायसवाल ने किया एमआईसी का गठन करते हुए 8 पार्षदों को एमआईसी में शामिल कर ज़िम्मेदारी दी। आठ में से एक निर्दलीय पार्षद फिरोजा बेगम को भी मिली एमआईसी में जगह। पहली बार चुनाव जीते 3 पार्षदो को भी एमआईसी में मिली जगह। इस प्रकार है नगर निगम चिरमिरी के एमआईसी जिनमे ओम प्रकाश कश्यप एमआईसी सदस्य को नगरीय नियोजन एवं लोककर्म विभाग, रज्ज़ाक खान एमआईसी सदस्य को अग्निशमन , जलकार्य, विधुत संधारण एवं यांत्रिकी विभाग, फ़िरोजा बेगम एमआईसी सदस्य को खाद्य, लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग, इसी प्रकार सुमित्रा विश्वकर्मा एमआईसी सदस्य को पर्यावरण उद्धानिकी, सांस्कृतिक विरासत एवं संरक्षण विभाग, सोहन खटीक एमआईसी सदस्य को गऱीबी उपशमन, सामाजिक कल्याण विभाग, प्रेमशंकर सोनी एमआईसी सदस्य को राजस्व विभाग, इसी प्रकार शिवांश जैन एमआईसी सदस्य को वित्त लेखा, अंकेक्षण, सामान्य प्रशासन एवं विधायी कार्य विभाग, संदीप सोनवानी एमआईसी सदस्य को शिक्षा, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई