अनिल साव-कूड़ेकेला। छत्तीसगढ़ में पंचायत स्तर चुनाव चारो तरफ अपना एक अलग माहौल बनाया हुआ है। गाँव, गली, चौक, चौराहो में ग्रामीण स्तर की राजनीति का रंग दिख रहा है सभी अपने अपने करीबी प्रतियाशी का कंही खुलकर तो कही अंदर अंदर अपने अपने प्रत्याशी का प्रचार प्रसार कर रहे है। ग्रामीण स्तर पर कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी को लेकर इतने मदहोश है कि वे सरकारी संपत्ति में अपने चहेते प्रत्याशीयो के बेनर ओर पाम्पलेट चपकने से बाज नही आ रहे है। हम बताना चाहेंगे कि धर्मजयगढ़ ब्लॉक के कुड़ेकेला ग्राम पंचायत की जंहा पूर्व सरपंच और वर्तमान में भी सरपंच की प्रतियाशी निलावती राठिया का पाम्पलेट और बेनर उनके कार्यकर्ताओ द्वारा बड़े दबंगई के साथ गांव के यात्री प्रतिक्षालय, बाजार में बने शेड और शॉपिंग काम्प्लेक्स इन सभी शासकीय भवन में जगह जगह चश्पे दिखाई दे रहे है। खुलकर यंहा आदर्श आचार संहिता का प्रशासन को अंगूठा दिखाते हुए धज्जियां उड़ाई जा रही है। पंचायत चुनाव किसी भी देश व राज्य की राजनीति की पहली सीढ़ी है इसी पंचायत स्तर से ही गांव कस्बो से जनप्रतिनिधियों के चेहरे उभरकर सामने आते है। पर यहां तो नीचे स्तर से ही आदर्श आचार संहिता खुलकर उलंघन किया जा रहा तो आगे जाकर ये और क्या क्या करेंगे आप खुद ही अंदाज लगा सकते है।