जोहार छत्तीसगढ़- रायपुर । देश के सबसे बड़े गौ रक्षार्थ संगठन कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण सेन की अनुशंसा पर कामधेनु सेना एवं विश्वस्तरीय गो चिकित्सालय नागौर (राजस्थान) के संस्थापक श्री श्री 1008 श्री स्वामी कुशालगिरी जी महाराज ने गोहितार्थ कामधेनु सेना के छत्तीसगढ़ प्रादेशिक कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सक्रिय गो सैनिकों को उच्च स्तर पर पदोन्नत किया है। कामधेनु सेना के वर्तमान रायगढ़ जिला अध्यक्ष नारायण बाईन के उनके काम को देखते हुए प्रदेश महासचिव बनाये गये हैं। नारायण बाईन को कामधेनु सेना के धरमजयगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष बनाये गये थे कामधुने संगठन ने इनके काम को देखते हुए बहुत जल्द ही रायगढ़ जिला अध्यक्ष का पद दिया गया था जिला अध्यक्ष बनने के बाद नारायण बाईन ने बहुत ही अच्छे से कार्य किया। संगठन कार्य को देखते हुए आज पुन: नारायण बाईन को कामधेनु सेना के छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव बनाये गये है। नारायण बाईन को कामधेनु सेना के प्रदेश महासचिव बनने पर लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामनाएं की है।