जोहार छहत्तीसगढ़ -रायगढ़। कल 13/01/2020 को रायगढ़ में CAA के समर्थन में महारैली रखी गई थी । जिसमें लोगों में CAA के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया की कैसे वर्षों से धार्मिक आधार पर प्रताड़ित होने वाले अल्पसंख्यकों के लिए बहुत ज्यादा जरूरी था ।इस बीच ओपी चौधरी जी ने निम्न बातें लोगों के सामने रखीं । उन्होंने कहा :- भारत ऐसा देश है जहाँ मुस्लिम समुदाय से आने वाले डॉ. ऐ. पी. जे. अब्दुल कलाम देश के राष्ट्रपति बने । अल्पसंख्यक सिक्ख समुदाय से आने वाले डा. मनमोहन सिंह जी अगर प्रधानमंत्री बने तो वो सिर्फ भारत देश में संभव हो पाया । अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले कपाडिया जी चीफ जस्टिस बने थे तो वो सम्भव हो पाया था भारत देश में । अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय से आने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन और नवाब पटौदी जी अगर भरतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बने तो केवल भारत देश में संभव हो सकता है। अल्पसंख्यक समुदाय से आम वाले संदीप सिंह जी अगर अंतरराष्ट्रीय हॉकी में भरतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं तो वो केवल भारत देश में संभव हो सकता है । सर्व धर्म एकसमान अगर कोई सिखाता है तो वो हिंदुत्व है ।हिंदुत्व एक विचार पद्धति का नाम है जिसमें सर्वे भवन्तु सुखिनः कहा गया , जिसमें सभी धर्मों को समान अधिकार दिया गया।