Home समाचार अरविन्द तिवारी बने कामधेनु सेना के छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष

अरविन्द तिवारी बने कामधेनु सेना के छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष

66
0

जाँजगीर चाँपा। देश के सबसे बड़े गौ रक्षार्थ संगठन कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण सेन की अनुशंसा पर कामधेनु सेना एवं विश्वस्तरीय गो चिकित्सालय नागौर (राजस्थान) के संस्थापक श्री श्री 1008 श्री स्वामी कुशालगिरी जी महाराज ने गोहितार्थ कामधेनु सेना के छत्तीसगढ़ प्रादेशिक कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये सक्रिय गो सैनिक अरविन्द तिवारी का उच्च स्तर पर पदोन्नति कर उन्हें छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि श्रीतिवारी पिछले लम्बे समय से गौ सेवा के लिये अपनी सेवायें दे रहे हैं उसी के तहत उनको यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अरविन्द तिवारी ने बताया कि कामधेनु सेना की स्थापना 19 जुलाई 2016 को भारत भूमि के महान गोऋषि श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर स्वामी कुशालगिरी जी महाराज के कर कमलों द्वारा गुरु पूर्णिमा के दिन हुआ। जिसका मुख्य उद्देश्य गौ रक्षार्थ, गोसेवार्थ, धार्मिक, जनहित, हिंदुत्व व राष्ट्रहितार्थ कार्य करना है। गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिये कामधेनु सेना संगठन देश भर में पांच लाख गौ सैनिकों को तैयार करने और दो लाख गो सैनिकों को त्रिशूल दीक्षा देने का लक्ष्य रखी है।अब तक 80000 से अधिक लोगों को गौ सेवा के इस मिशन से जोड़ दिया गया है और 23000 से ज्यादा गो सैनिकों को 2019 अंतिम तक त्रिशूल दीक्षा देकर गौ रक्षार्थ गौ सेवार्थ शपथ दिलायी जा चुकी है। कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण सेन द्वारा प्रतिदिन तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है अब तक लगभग संपूर्ण भारतवर्ष के प्रत्येक राज्य से गो सैनिक जुड़ चुके हैं हाल ही में नववर्ष के उपलक्ष में कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण सेन ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी विस्तार करते हुये ललित पालीवाल को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अचलसिंह राजपुरोहित को राष्ट्रीय सचिव का कार्यभार सौंपा है। इसके अलावा कामधेनु सेना में कई वरिष्ठ लोग भी शामिल है तथा कामधेनु सेना देश में अपने सभी उद्देश्यों के तहत कार्य करते हुये गोचर भूमि मुक्त करवाना,गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलवाना, जिस प्रकार उत्तराखंड में गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिया गया है उसी प्रकार संपूर्ण भारत के सभी राज्यों में गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने का लक्ष्य है। प्रदेशाध्यक्ष बनने पर श्रीतिवारी ने कहा है कि वे तन , मन , धन से नि:स्वार्थ और समर्पित भाव से गोहितार्थ , राष्ट्रहितार्थ कार्य करेंगे , संगठन ने हमें जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। तथा जल्द ही छत्तीसगढ़ में संगठन का विस्तार भी करेंगे। इनकी नियुक्ति से संगठन में हर्ष का माहौल है और इनके प्रदेशाध्यक्ष बनने पर कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण सेन , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ललित पालीवाल , राष्ट्रीय महासचिव दीपेन्द्र राठौड़ सहित कामधेनु सेना के जाँजगीर चाँपा जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश द्विवेदी , जिला प्रभारी शिशिर शर्मा , जिला महासचिव हरि अग्रवाल , जिला पदाधिकारी कैलाश कश्यप , आकांक्षा शर्मा , जिला मीडिया प्रभारी शिखा द्विवेदी , जिला प्रवक्ता अंजू शर्मा , रायगढ़ जिला प्रभारी नारायण बाईन ने शुभकामनायें प्रेषित किया है। छत्तीसगढ़ में जिला / तहसील / ब्लाक एवं ग्रामीण स्तर पर कामधेनु सेना टीम का गठन का कार्य जारी है। जो भी महिला/ पुरुष गौ भक्त कामधेनु सेना संगठन से जुड़ने के इच्छुक हैं वे अरविन्द तिवारी छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष के मोबाईल नंबर 08839259771 पर अपना पूरा नाम पिता/ पति का नाम, डाक का पूरा पता हिंदी भाषा में टाईप कर मोबाईल नंबर सहित साफ सुथरी फोटो बिना चश्मा , बिना टोपी के भेज सकते हैं। प्राप्त आवेदन पत्र उचित छानबीन के पश्चात परिचय पत्र नि:शुल्क जारी किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here