Home समाचार बरमकेला शराब दुकान में शासकीय मूल्य से अधिक दर पर बेच रहे...

बरमकेला शराब दुकान में शासकीय मूल्य से अधिक दर पर बेच रहे शराब

72
0

जोहार छत्तीसगढ़-बरमकेला। बरमकेला शराब दुकान में ग्राहकों से ज्यादा पैसा लिया जा रहा है, बियर की तो 170 लिखा हुआ है, ओर 180 रू की दर पर बेचा जा रहा है, जब सेल्स मेन को बिल मांगने पर रोल पेपर नहीं है बोला जाता है । वहीं इसी बात को पुष्टि करने के लिए हमारे टीम पहुंची हुई थी, बरमकेला शराब दुकान जहां आबकारी विभाग का आफिस में ताला हुुआ था आबकारी विभाग के अधिकारी को घंटों तक काल करने पर कोई ज़बान नहीं दिया गया, बरमकेला आबकारी का कार्य संदेह व्यक्त करता है। बहरहाल अब देखना यह है कि क्या आपकारी विभाग के अधिकारी कहीं सेल्स मेन से मिलीभगत तो नहीं?वहीं शराब दुकान के सेल्समैन का कहना है कि आज रात को ही अचानक से ₹10 रेट बढ़ा दिया गया था इसी कारण से हम लोग ₹10 ज्यादा ले रहे हैं। आबकारी निरीक्षक अनिल बंजारे का विभाग के माध्यम से संपर्क करने पर उनके द्वारा कहा गया कि शराब का कोई रेट बड़ा नहीं है और जो सेल्समैन ऐसा गलती कर रहा है उसके ऊपर कार्यवाही किया जाएगा। फिलहाल मैं अभी बाहर में हूं कल। जाकर देखवाता हूं कि मामला क्या है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here