जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़।
सिसरिंगा के पास ट्रक क्रमांक सीजी 04 जे सी 9969 में सीतापुर से धान लोड़कर रायपुर ले जाते वक्त सिसरिंगा पैट्रोल पंप के पास पलट गया। दुर्घटना कारित ट्रक से दूसरे ट्रक में बोरी लोड होते देख मीडिया कर्मियों ने पूछने पर गाड़ी में धान होना बताया और धान को सीतापुर अम्बिकापुर से रायपुर मील ले जाना बताया। मीडिया कर्मियों ने इसकी सूचना अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को देने पर। एसडीएम धरमजयगढ़ ने तत्काल सहायक खाद्य अधिकारी को सिसरिंगा भेजकर धान एवं परिवहन करने की जांच करने का निर्देश दिया। सहायक खाद्य अधिकारी ने सिसरिंगा जाकर जांच करने पर धान सितापुर से रायपुर ले जाने की कागजात मिला लेकिन सबसे मजेदार बात है कि जब गाड़ी दुर्घटना हुआ तो इसकी सूचना मंडी अधिकारी को देना था एवं जिस गाड़ी से धान को रायपुर ले जाना था उसके नाम पर कागजात बनवा कर ही ले जाना था। लेकिन धान मालिक ने ऐसा न करते हुए धान को ट्रक क्रमांक सीजी 04 एल ई 7545 में लोड करना शुरू कर दिया था जो नियमानुसार गलत है। अधिकारी द्वारा इसकी जांच किया जा रहा है। सहायक खाद्य अधिकारी ने बताये कि अभी मैं इस पर कुछ नहीं बोल सकता मंडी आफिसर को बुलाया गया है उनके आने के बाद ही कुछ बोल पाऊंगा।