जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा । थाना लैलूंगा अन्तर्गत ग्राम कुपाकानी में बुर्जुग दम्पत्ति की हत्या के मामले में एसडीओपी धरमयगढ़ के नेतृत्व वाली टीम द्वारा प्रकरण के मुख्य आरोपी गिरधारी यादव और उसके दो साथी त्रिनाथ यादव तथा पुनम उर्फ पुनीराम यादव को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था। शेष आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी जिनमें दो आरोपियों को 15 नवंबर 19 को गिरफ्तार किया गया है। विदित है कि मुख्य आरोपी और उसके साथियों के गिरफ्तारी बाद कबूलनामे से यह खुलासा हुआ था कि गिरधारी यादव निवासी ग्राम खडामचा थाना बागबहार जशपुर का मृतक मुनकु राम एवं उसकी पत्नी से पुरानी रंजिश थी। 21 अक्टूबर 2019 को लैलूंगा भठ़्ठी से शराब पीने के दौरान गिरधारी ने अपने 5 साथियों को मुनकु राम यादव एवं उसकी पत्नी के साथ पुरानी रंजिश की बात बताते हुए बदला लेने की साजिश रची और उसी शाम सभी तीन मोटर सायकल से कुपाकानी गये और दोनों वृद्ध दम्पत्ति की चाकू से मारकर हत्या कर दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी के सुपरविजन में एसडीओपी धरमजयगढ़ के नेतृत्व में थाना धरमजयगढ़, घरघोड़ा, तमनार, कापू प्रभारियों की चार टीमें बनायी गई थी जो लैलूंगा पुलिस की सहयोग में लगी हुई थी। टीम द्वारा गिरधारी यादव और उसके साथी त्रिनाथ व पुनम उर्फ पुनीराम यादव को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था जबकि शेष 3 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी किंतु आरोपीगण अपना ठिकाना लगातार बदल रहे थे। लैलूंगा पुलिस फ रार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये मुखबिर सक्रिय की हुई थी कि 14 नवंबर 2019 को प्रकरण के फ रार आरोपी शोभानंद यादव, गोपाल यादव के हाडीपानी बाजार में घूमते हुए देखे जाने की सूचना मुखबिर द्वारा लैलूंगा टीआई किरण गुप्ता को दिया गया सूचना पर तत्काल प्रभारी लैलूंगा अपने हमराह स्टाफ के साथ आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़े। दोनों आरोपियों को थाना लाकर पूछताछ करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किए। आरोपियों मेमोरण्डम पर घटना के दौरान प्रयोग में लाये गये मोटर सायकल, डण्डा एवं खून आलूदा शर्ट जप्त किया गया तथा आरोपी शोभानंद यादव उर्फ गुडडु पिता गुलाब सिंह यादव उम्र 22 वर्ष, समारू उर्फ गोपाल यादव पिता ताराचंद यादव उम्र 19 वर्ष दोनों बुलडेगा थाना बागबहार जिला जशपुर छ.ग. को अपराध क्रमांक 233/19 धारा 302 आईपीसी में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। इनका एक साथी फ रार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिये कर्मचारी तैनात किये गये हैं।