जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़ । 14 नवंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीमान रमाशंकर प्रसाद के निर्देशन में बाल दिवस के उपलक्ष्य में डाईट धरमजयगढ़ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष एवं न्यायाधीश श्रीमती निधि शर्मा की उपस्थिति व पैनल अधिवक्ता किशोर सिंह, अधिवक्ता अध्यक्ष विश्वाजीत सिंह सिसोदिया एवं हुरदानंद यादव की गरिमामयी उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पैरालिगल, वालिटियर्स श्रीमती मौसमी शर्मा, टीकाराम राठिया, सुखनाथ राठिया व डाईट के प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहे। तालुक विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष द्वारा मोटरयान संसोधन अधिनियम 2019 विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं निबंध लेखन का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उन्हें न्यायाधीश महोदया एवं अधिवक्तागण के द्वारा वरियता के आधार पर पुरस्कृत किया गया। न्यायाधीश महोदया द्वारा विधिक सेवा के संबंध में जानकारी व छेड़छाड़, गुड-टच व बेड-टच, मोटरसायकल अधिनियम के संबंध में जानकारी दी गई व अधिवक्तागण द्वारा मोटरसायकल अधिनियम, टोनाही प्रताडऩा, बाल विवाह, नशा मुक्ति, भरण पोषण व सामाज में कानून की महत्व के संबंध में जानकारी दी गई जिसमें अधिक संख्या में शिक्षक, शिक्षिकागण व छात्र-छात्राएं व डाईट के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।