Home समाचार खम्हार क्षेत्र में नेटवर्क समस्या को लेकर सांसद से मिले जनप्रतिनिधि …क्षेत्र...

खम्हार क्षेत्र में नेटवर्क समस्या को लेकर सांसद से मिले जनप्रतिनिधि …क्षेत्र में शीघ्र दौरा करेंगी सांसद

76
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़ । मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या को लेकर आज धरमजयगढ़ और खम्हार क्षेत्र के जन-प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने सांसद से मुलाकात कर समस्या को शीघ्र हल करने का निवेदन किया। इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जिओ कंपनी के उच्चाधिकारी से बात कर टावर चालू करने कहा। सांसद गोमती साय से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और क्षेत्र में दौरा के लिए समय मांगा। सांसद ने इस पर सहमति देते हुए क्षेत्र में दौरा कार्यक्रम बनाने की बात कही। संभवत: संगठन चुनाव के बाद क्षेत्र की दौरा करेंगी। मुलाकात के दौरान राजनीतिक विषयों पर भी चर्चा हुआ संगठन चुनाव के विषय में सांसद बताया कि जशपुर जिला में 15 मंडल में संगठन चुनाव संपन्न हो चुका है। सांसद ने कहा कि आने वाला समय संघर्षपूर्ण रहेगा और सब को एकजुट होकर प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभानी है और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है। संगठन चुनाव की बात आते ही उन्होंने स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव को याद किया और कहा कि पहले ऐसा कोई झमेला था ही नहीं। जूदेव जशपुर से ही सभी नाम तय कर देते थे। तब अभी भी कार्यकर्ता उनका सम्मान करते हैं और हमेशा करते रहेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि रायगढ़ जिले में भी संगठन चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से होंगे। सौजन्य मुलाकात करने जाने वालों में प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के सदस्य टीकाराम पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष महेश चैनानी, पूर्व मंडल भाजपा उपाध्यक्ष टार्जन भारती, मंडल भाजपा महामंत्री भरत साहू, मंत्री संजय विश्वकर्मा, पार्षद रमेश ठाकुर, शिवहरी सारथी, पूर्व एल्डरमैन सुशांत तहसीलदार, टिकेश्वर यादव, गोलू विश्वकर्मा, गंगाराम डनसेना, अंकुश मोबाइल प्रमुख हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here