Home समाचार धरमजयगढ़ के ग्राम खम्हार में 12 हाथियों के दल ने एक किसान...

धरमजयगढ़ के ग्राम खम्हार में 12 हाथियों के दल ने एक किसान को पटक – पटक कर मौत के घाट उतारा

60
0

  जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़ । रायगढ़ जिले के वन मण्डल धरमजयगढ़ को खम्हार में हाथी के हमले में एक किसान की मौत हो गई है। वन विभाग के जानकारी अधिकारियों ने दी। धरमजयगढ़ के वन मंडल अधिकारी प्रियंका पांडेय ने बताया कि रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के खम्हार में हाथियों के दल के हमले में एक आदिवासी किसान की मौके पर ही मौत हो गई है।  बताया जा रहा है कि घटना बीती रात बोरो रेंज के अंतर्गत ग्राम खम्हार के दक्षिण में करीब 12 हाथियों के दल ने एक आदिवासी किसान को पटक – पटक कर मार दिया है। मृतक की पहचान ग्राम खम्हार निवासी बरत राम राठिया (50 वर्ष) के रूप में हुई है। वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्कालिक मुआवजा के रूप में 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। वन विभाग ने वन्य प्राणी के द्वारा जनहानि करने का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here