जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़ । ऑनलाइन ठगी का एक और मामला सामने आया है। मामला धरमजयगढ़ का है। जब बायसी कॉलोनी निवासी सजल मधु, अपने एंड्राइड फोन पर किसी व्यक्ति को भीम एप्प के माध्यम से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर रहा था। लेकिन त्रुटिवश यह राशि किसी अन्य व्यक्ति के खाते में चली गयी। दरअसल सजल मधु पैसा ट्रांसफ र संकेत नामक व्यक्ति के खाता में करना चाहता था। मगर गलती से यह राशि शक्ति नामक व्यक्ति के पास चली गयी और उसने तुरंत उस राशि को अपने खाते से निकाल लिया बाद में जब सजल मधु ने अपनी राशि वापस करने का अनुरोध किया तो शक्ति नामक व्यक्ति ने राशि देने से इंकार कर दिया। इस बात की सूचना शाखा प्रबंधक एसबीआई धरमजयगढ़ को देने के साथ ही कार्यवाही करते हुए आईसीआई बैंक में सूचना देते हुए खाताधारक को पैसा वापस करने की बात कही साथ में सजल मधु ने गूगल से सर्च कर भीम एप्प के कस्टमर केयर में फ ोन लगाया। कस्टमर केयर से सजल मधु को एनी डेस्क नामक एप्प डाउनलोड करने को कहा फिर सजल मधु ने अपने मोबाइल में एप्स को डाउनलोड किया पश्चात उनके मोबाइल के साथ कनेक्ट करने के बाद सजल से फि र ट्रांसफ र की प्रक्रिया करने को कहा गया। साथ ही ऐसा करने पर राशि वापस खाते में आने की बात सजल मधु से कही गयी कस्टमर प्रतिनिधि की बातों पर विश्वास करके उसके द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार प्रक्रिया करता रहा लेकिन ऐसा करने के साथ ही सजल मधु के खाते से 18854 रुपये का आहरण कर लिया गया। तब सजल मधु को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी की गयी है साथ ही कस्टमर केयर नंबर में भी गलत होने का अंदेशा हुआ। इस घटना की सजल ने पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई जिस पर कार्यवाही करते हुए साइबर क्राइम पुलिस ने जिला पुलिस एवं धरमजयगढ़ पुलिस को सूचित कर इस मामले के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी। तब पुलिस ने सजल को बुलाकर मामला दर्ज किया अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है।