जोहार छत्तीसगढ़ – धरमजयगढ़/खरसिया ।
जिले के सड़कों का हाल इतना खराब है कि सड़क पर चलना मुश्किल होता है धरमजयगढ़ के पत्रकारों की टीम पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर रायपुर में चल रहे आंदोलन लेने के लिए रायपुर जा रहे थे। पत्रकारों की टीम खरसिया पहुंच रहे ही थे कि रास्ते में एक बुजुर्ग इंसान सड़क के गड्ढे को पाटते हुए दिखा तो हमने अपनी गाड़ी रोककर पूछने पर बताये कि मैं शर्मा बस का मालिक हूं और सड़क इतना अधिक खराब है कि गाड़ी चलना मुश्किल हो रहा है। सरकार तो सड़क नहीं बना रहे हैं इसलिए मैं खुद ही सड़क में बने गड्ढे को पाट रहा हूं ताकि मेरी गाड़ी न फंसे और कुछ गाड़ी से कुछ कमाई हो। मजेदार बात है कि रायगढ़ जिले के पांचों विधानसभा में कांगे्रस का विधायक हैं एवं प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी रायगढ़ जिले का सड़कों का इतना बूरा हाल है कि सड़क पर चलना यानि अपनी जान जोखिम में डालना है।
विधायक राठिया का गाड़ी फंसा था इसी गड्ढे में
शर्मा बस के मालिक ने हमारे टीम को बताये कल ही इस गड्ढे में विधायक लालजीत राठिया की गाड़ी फंस गई थी लेकिन विधायक लालजीत सिंह राठिया सड़क के गड्ढों को नहीं सुधार पाये इसलिए मैं खुद गड्ढों को पाट रहा हूं। शर्मा की बात है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार और जिले के पांचों विधानसभा में कांग्रेस का विधायक होने के बाद भी सभी विधायक मिलकर अपने जिले का सड़क को सुधार नहीं पा रहे हैं। अगर विधायक चाहे तो अपने क्षेत्र के सड़कों के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाकर सड़क में बने गड्ढों पाटकर सड़क को चलने के लायक बना सकते हैं। जब विधायक ने सड़क को सुधारने में ध्यान नहीं दिया तो शर्मा बस के मालिक खुद सड़क पर उतरकर सड़क सुधारने लगा।
जिले के सड़कों का हाल इतना खराब है कि सड़क पर चलना मुश्किल होता है धरमजयगढ़ के पत्रकारों की टीम पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर रायपुर में चल रहे आंदोलन लेने के लिए रायपुर जा रहे थे। पत्रकारों की टीम खरसिया पहुंच रहे ही थे कि रास्ते में एक बुजुर्ग इंसान सड़क के गड्ढे को पाटते हुए दिखा तो हमने अपनी गाड़ी रोककर पूछने पर बताये कि मैं शर्मा बस का मालिक हूं और सड़क इतना अधिक खराब है कि गाड़ी चलना मुश्किल हो रहा है। सरकार तो सड़क नहीं बना रहे हैं इसलिए मैं खुद ही सड़क में बने गड्ढे को पाट रहा हूं ताकि मेरी गाड़ी न फंसे और कुछ गाड़ी से कुछ कमाई हो। मजेदार बात है कि रायगढ़ जिले के पांचों विधानसभा में कांगे्रस का विधायक हैं एवं प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी रायगढ़ जिले का सड़कों का इतना बूरा हाल है कि सड़क पर चलना यानि अपनी जान जोखिम में डालना है।
विधायक राठिया का गाड़ी फंसा था इसी गड्ढे में
शर्मा बस के मालिक ने हमारे टीम को बताये कल ही इस गड्ढे में विधायक लालजीत राठिया की गाड़ी फंस गई थी लेकिन विधायक लालजीत सिंह राठिया सड़क के गड्ढों को नहीं सुधार पाये इसलिए मैं खुद गड्ढों को पाट रहा हूं। शर्मा की बात है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार और जिले के पांचों विधानसभा में कांग्रेस का विधायक होने के बाद भी सभी विधायक मिलकर अपने जिले का सड़क को सुधार नहीं पा रहे हैं। अगर विधायक चाहे तो अपने क्षेत्र के सड़कों के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाकर सड़क में बने गड्ढों पाटकर सड़क को चलने के लायक बना सकते हैं। जब विधायक ने सड़क को सुधारने में ध्यान नहीं दिया तो शर्मा बस के मालिक खुद सड़क पर उतरकर सड़क सुधारने लगा।