Home समाचार हिंदुओं के धार्मिक स्थल को तोड़ा दल बल के साथ थाने पहुंचे...

हिंदुओं के धार्मिक स्थल को तोड़ा दल बल के साथ थाने पहुंचे प्रबल

75
0


सतेंद्र पाठक जशपुर- कुछ दिन पहले कुनकुरी में नव निर्मित कबीर मंदिर के प्रांगण में मंदिर निर्माण की नींव को मसीही समाज के शिव तिर्की द्वारा धार्मिक विद्वेष के कारण तोड़ दिया गया । जिसमें अब हिन्दू संगठन में आक्रोश पैदा हो गया है वहीं वहां के पुजारी को भी शिव तिर्की के द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जारही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार जब पुजारी इसकी जानकारी कुनकुरी से सामाजिक लोगों को दी तो उन्होंने इसकी शिकायत प्रशासन से की लेकिन  प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का कार्यवाही नहीं किये जाने पर लोगों में काफी आक्रोश  हैं । मामला अब बड़ा रूप लेने लगा मामले की जानकारी जब हिंदुत्व के ध्वजवाहक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को हुई तो मंगलवार को अचानक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव मंदिर की निरीक्षण में पहुंचे और जब मंदिर के पुजारी ने व्यख्या की तो जूदेव प्रशासन के खिलाफ काफी नाराज हुए और अपना काफिला लेकर सीधे थाने पहुंचे और उपलब्ध अधिकारी से मामले की कार्यवाही के बावत जानकारी मांगी । संतुष्टप्रद जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक से फोन पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कर अवगत कराने को कहा । वहीं प्रबल प्रताप ने कहा कि अगर तत्काल इस मामले में कार्यवाही नहीं हुई तो आगे उग्र आंदोलन करने की बात कही जिसकी जिम्मेदार प्रशासन होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here