Home छत्तीसगढ़ एक ही आवास को पिता-पुत्र का आवास बताकर आवास मित्र और आवास...

एक ही आवास को पिता-पुत्र का आवास बताकर आवास मित्र और आवास समन्वयक ने किया भ्रष्टाचार

129
0


दिनेश जोल्हे सारंगढ़।

सारंगढ़ जनपद पंचायतों में लगातार पीएम आवासों में गफ लतबाजी का फ रयादी सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है। जनपद पंचायत सारंगढ़ में लगभग पीएम आवासों में भ्रष्ट गफलतबाजी का कारोबार अधिकारियों के संरक्षण में खुले आम चल रहा है अभी का ताजा मामला जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बटाउपाली ब के आश्रित ग्राम टांगर में पहला हितग्राही बुद्धूराम बरिहा के नाम पर सत्र 2016-17 में पीएम आवास स्वीकृति हुई जिसका आवास आईडी नम्बर सीएच 1211049 और दूसरा हितग्राही धनाऊ बरिहा के नाम पर सत्र 2017-18 में पीएम आवास स्वीकृत हुआ जिसका आवास आईडी नम्बर सीएच 1376911 था दोनों पिता-पुत्र है दोनों का आवास एक ही स्थान पर बनाया गया है जबकि बुद्धूराम बरिहा का आवास 2016-17 में बनना था। स्वीकृति तो जिस सत्र में हुआ उसी समय बनना रहता है नहीं तो जनपद से बार बार सूचना दिया जाता है। बनाने के लिए क्योंकि टारगेट के आधार पर बनना रहता है। गौरतलब हो कि बुद्धूराम बरिहा का मृत्यु बिना आवास जिओ टेकिंग हुए ही हो चुका था जबकि उनके आवास तो पहले बनना था और उनका पुत्र धनाऊ बरिहा का आवास तो उनके पिता के 1 साल बाद बनना था लेकिन दोनों का आवास एक साथ एक ही घर पर गलत तरीके से पास कर शासन की आये प्रोत्साहन राशि का दुरूपयोग किया गया है।
जिले से दिया गया मॉडल निर्देशों का सारंगढ़ जनपद पंचायत में हो रही है अव्हेलना
जिला पंचायत को केंद्र व राज्य सरकार से नियमावली के आधार पर आवासों का निर्माण का मॉडल जनपद पंचायतों में दिया गया है और जनपद पंचायतों को सख्त निर्देश गया है कि एक हितग्राही के पास जब घर बनेगी तो एक कमरा, एक बरामदा, एक किचन, दरवाजा के आजु, बाजू खिड़की होनी चाहिए निर्देश सरकार द्वारा दिया गया है जबकि जिला पंचायत से भी जनपद पंचायतों को हिदायत दिया गया है कि आवास बनने की विधि नियत पर ही घर की निर्माण करवाये सभी देख रेख के साथ सही रिपोर्ट पेश करने के लिए आवास मित्रों को टारगेट वेसिक दिया गया है लेकिन सारंगढ़ जनपद पंचायत के लगभग सभी ग्राम पंचायतों पर ब्लॉक कॉर्डिनेटर और आवास मित्रों की भ्रष्टाचार का कोई सीमा नहीं है। सभी हितग्राहियों के घर निर्माण पर कोई सख्ती नहीं बरती जा रही है एक ही आवास पर 4 से 5 लोगों का फ ोटो खींच पास करवाया गया है लेकिन शिकायत करने पर भी जांच के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति करते हंै अधिकारी जिले से किसी प्रकार का दिए गए निर्देशों का सारंगढ जनपद में नही हो रहा है पालन।

  • हम लोगों को बाहर का फोटो से जिओ टैकिंग करना होता है अंदर की छबाई, ढलाई की जरूरत नहीं पड़ता इसलिए पूरा किस्त जारी करवाया गया है आपको पूरे सारंगढ़ जनपद में बहुत सारे ऐसे आवास मिल जाएगा जिस पर ऐसे मकान तैयार हो चुके हंै।
    वीरेंद्र पटेल आवास मित्र बटाउपाली ब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here