Home छत्तीसगढ़ रैरूमा चौंकी प्रभारी एवं डीएफओ के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने किया पौधा...

रैरूमा चौंकी प्रभारी एवं डीएफओ के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने किया पौधा रोपण

70
0


संजय सारथी बाकारूमा।
रैरुमा चौकी अंतर्गत वनमंडल अधिकारी डॉ. प्रणय मिश्रा व चौकी प्रभारी धनीराम राठौर व पुलिस की समस्त टीम तथा बाकारुमा रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी केएल साहू व समस्त वनकर्मी एवं आसपास के ग्रामीणों द्वारा एक सूझी समझी पहल की गयी, जहां फलदार, बीजदार व शो-पीस के पौधों का रोपण किया गया। जिसमें कुछ महत्वपूर्व पेड़ जैसे पीपल, बरगद, नीम, आवला, इमली, कटहल, करंच हैं। कुल मिलाकर 350 पौधों का रोपण किया गया। डीएफ ओ डॉ. मिश्रा द्वारा सभी को पेड़ों के प्रति जागरूकता दिखाने की समझाईश दी गयी तथा आने वाले समय को ध्यान में रख कर मिश्रा द्वारा पेड़ों के अधिक से अधिक रोपण की बात कही गयी।

वैसे तो पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ खड़ी है, एक सर्वे के अनुसार 20 वीं सदी से लगातार इसमें वृद्धि होती जा रही है। हमारी धरती धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर पहुंच रही है। ऐसे में अधिक से अधिक पौधों का रोपण किया जाना अति आवश्यक है, पूरी दुनिया में पौधों के रोपण के लिए अलग-अलग अभियान चलाए जा रहे है। जिससे इसके जरिये हमारी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित हो सके। जैसे हम आप जानते है कि पेड़ कितने जरूरी है हमारी जीवन मे खाने को फल, जीवित रहने के लिए स्वच्छ ऑक्सीजन इन्हें से मिलती है। वृक्षरोपण करने से वायु प्रदूषण में भी रोक लगती है, वृक्ष मानसून, वर्षा, मौसम पर भी प्रभाव डालते है। हर एक व्यक्ति को जिंदगी में पौधा रोपण करते रहना अतिआवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here