Home छत्तीसगढ़ भ्रष्ट सड़क निर्माण ठेकेदार पर अधिकारी कड़ी कार्यवाही करें: विधायक चक्रधर सिदार

भ्रष्ट सड़क निर्माण ठेकेदार पर अधिकारी कड़ी कार्यवाही करें: विधायक चक्रधर सिदार

60
0

 लैलूंगा । लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने देवगढ़ पुलिया, और खुरसलेंगा लमडांड पहुँच मार्ग के पुलिया बह जाने पर सख्त कार्यवाही करने उच्च आधिकारियों को निर्देश दिए । तमनार क्षेत्र में इन दिनों हो रही तेज वर्षा से कई क्षेत्रों के सड़क और पुल – पुलिया की हालत अस्त व्यस्त हो चुके हैं। अभी कुछ दिन पूर्व देवगढ़ का पुलिया बह जाने से एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक ड्राइवर को असमयिक ही मृत्यु हो गई थी।उपरोक्त पुलिया अभी कुछ महीनों पूर्व ही निर्मित हुई थी, जिससे इसके गुणवत्ता पर भी प्रश्नचिन्ह लगना स्वभाविक है। वहीं कल रात से तेज बारिश के चलते खुरसलेंगा एवं लमडांड पहुँच मार्ग का सड़क के साथ – साथ पुलिया भी बह गया है। जिससे आवगमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। स्थानीय निवासियों ने दूरभाष पर विधायक चक्रधर सिंह सिदार को रोड और पुलिया बह जाने की सूचना दी, तो विधायक ने तुरंत ही जिलास्तर के अधिकारियों को दूरभाष से इस सड़क की जानकारी देते हुवे जल्द ही मार्ग में आवगमन की सुविधा आरम्भ करने का व्यवस्था करने को कहा है। साथ – साथ उपरोक्त मार्ग और पुलिया के निर्माण एजेंसियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here