नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को भाजपा नेता जया प्रदा के लिए ‘खाकी अंडरवियर’ संबंधी टिप्पणी के संबंध में समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। अभिनेता से नेता बनी जया प्रदा के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने पर आजम खान के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई थी।अप्रैल में खान ने एक सार्वजनिक रैली में कहा था, ‘मैं उसे (जया प्रदा) को रामपुर लाया। आप गवाह हैं कि मैंने किसी को भी उसके शरीर को छूने की अनुमति नहीं दी। उसके असली चेहरे की पहचान करने में आपको 17 साल लग गए लेकिन मुझे 17 दिनों में पता चला कि वह खाकी अंडरवियर पहनती है।’आजम ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में ये अभद्र टिप्पणी की थी। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने महिलाओं को लेकर ऐसी टिप्पणी की हो। उनको इसके लिए काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी।इस सप्ताह की शुरुआत में आजम लोकसभा में ट्रिपल तलाक विधेयक पर बहस के दौरान सदन की अध्यक्षता कर रहीं भाजपा सांसद रमा देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसे लेकर भी काफी विवाद खड़ा हो गया। सपा नेता ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगी, लेकिन कहा कि अगर उन्होंने कुछ भी असंसदीय कहा है तो वह इस्तीफा दे देंगे।