जितेन्द्र गुप्ता-पत्थलगांव।
यहां के ठाकुर शोभासिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में कारगील विजय दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी के अधिकारी एस के टोप्पो ने महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एन के उरांव से अनुमति प्राप्त कर किया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि प्राचार्य व विशिष्ट अतिथि के रुप में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एल के पैंकरा, प्रो. टी आर पाटले, प्रो. आर एस कांत, डॉ आर के कुर्रे, प्रो. एस के मारकण्डेय, प्रो. जे के भगत, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रो टोप्पो ने कारगील विजय के मुख्य बिन्दुओं को विस्तार से विद्यार्थीयों को बताया। उसके पश्चात भौतिक शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. कुर्रे ने अपने उद्धोधन में छात्र-छात्राओं को एकता के सूत्र में संकल्पित होने के लिये प्रेरित किया, तथा भारत को पुन: सोने की चिडिय़ा बनाने के लिये आह्वान किया। इसी कड़ी में समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो पैंकरा ने शहिदों के शहादत को याद करते हुए मानव जीवन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा अच्छे जीवन शैली को अपनाने की बात कही। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो उरांव ने कारगील के दृष्यों व एतिहासिक महत्व को छात्र-छात्राओं के बीच रखा, तथा कारगील युद्ध के घटनाओं से अवगत कराया, साथ ही यह संदेश दिया कि हमें हर विपत्तिका सामना एकजूट होकर करना चाहिए। कार्यक्रम के आयोजन में एनसीसी के कैडेटस का अतुलनीय सहयोग रहा।
संबोधन के क्रम में पत्थलगांव से आये महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेणु विश्वास ने भारतीय सेना के पराक्रमों के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तुत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी के एनओ प्रो. टोप्पो ने कारगील विजय की गाथा का वाचन करते हुये कारगील पर लघु फिल्म का प्रदर्शन करवाया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य प्रो उरांव के द्वारा एनसीसी के कैडेट्सों को बी व सी सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में एनसीसी गीत का गायन किया गया। इसके पश्चात् महाविद्यालय के प्रोफेसरों, छात्र -छात्रा एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंत में प्राचार्य द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बधाई प्रेषित किया गया।