खरसिया। छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के अधिमान्यता के नियमों में हुए बदलाव का खरसिया पत्रकार संघ के सचिव सुनील अग्रवाल ने स्वागत किया है उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की जिले से लेकर ग्रामीण स्तर तक के पत्रकारों को अधिमान्यता का लाभ मिलने से पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त है। वर्तमान में पत्रकारों को मिलने वाली अधिमान्यता में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इतना ही नहीं इसका लाभ कुछ चुने हुए पत्रकारों को ही मिल पाता है जिससे ग्रामीण स्तर के साथ-साथ कई संवाददाता जो जमीनी स्तर पर पत्रकारिता तो करते है लेकिन सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उन्हे नहीं मिल पाता। पत्रकार संघ के सचिव सुनील अग्रवाल ने बताया कि नए नियमों में बदलाव से अब टीवी चैनलों के कैमरामैन, वेबपोर्टल सप्ताहिक अखबार के संवाददाताओं के अलावा ग्रामीण स्तर के पत्रकारों को भी अधिमान्यता का लाभ मिल सकेगा।श्अनग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यह आग्रह किया है कि समय-समय पर पत्रकारों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मामले के संबंध में भी कड़े निर्देश जारी करें क्योंकि फील्ड में काम करते समय पत्रकारों पर होने वाले हमलों को लेकर पुलिस गंभीरता से कार्रवाई नहीं करती, इतना ही नहीं शासन द्वारा चलाई जा रही पत्रकारहितैषी योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्यवन हो इस पर भी एक कमेटी बनाई जानी चाहिए।