जोहार छत्तीसगढ़-बालोद।
एक बार फिर छत्तीसगढ़ राज्य के बालोद जिले में पत्रकारों और रेत भंडारण की जांच दल पर सैंय्या राम भैय्या के गुंडा रेत चोर ओमू साहू ने जानलेवा हमला कर बुरी घायल कर दिया है। घटना में अमृत संदेश अखबार के संवाददाता और पत्रकार संघर्ष सुरक्षा समिति बालोद जिला अध्यक्ष कृष्णा गंजीर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। दरअसल गुरूर एसडीएम आर. के. सोनकर साहब के दिशा निर्देश पर अवैध रेत भंडारण के मामले में गुरूर राजस्व अमला की टीम जांच पड़ताल हेतू घटना स्थल पर गया हुआ था। जहां पर बालोद जिला के कुख्यात रेत माफिया ओमू साहू, रवी कुमार साहू के साथ उनके सात गुंडों ने कवरेज करने गए पत्रकारों और राजस्व विभाग के पटवारी पर अचानक जानलेवा हमला करने की जानकारी प्राप्त हुई है। घटनाक्रम को लेकर पत्रकार जगत में काफी गुस्सा और नाराजगी का आलम पसरा हुआ है। इस मामले को लेकर जिला के वरिष्ठ पत्रकारों ने कृष्णा गंजीर के ऊपर हमला करने वाले रेत माफियाओं के खिलाफ बिगुल फूंकने का शंखनाद कर दिया है। वहीं घटना में घायल कृष्णा गंजीर की नाक चेहरा,हाथ और पैरों को लोहे की राड़ से रेत माफियाओं द्वारा हमला करने की खबर है। बता दें कि बालोद जिला के अंदर प्रशानिक माओवादियों की निकम्मेपन के चलते नदियों की छाती को बड़े-बड़े चैन मशीनों के जरिए छलनी करते हुए चीरा जा रहा है। उक्त मामले को लेकर कृष्णा गंजीर सहित कई अन्य और पत्रकार साथी लगातार खबर प्रकाशित कर रहे हैं। अवैध रेत उत्खनन के साथ अवैध रेत भंडारण को लेकर की जा रही खबर से तिलमिला कर एक बार फिर बालोद जिला की सियासी सरजमीं पर लहूलुहान करने की साजिश को अंजाम दिया है।