Home छत्तीसगढ़ बेमेतरा की बेटियों को मिला सुंदर भविष्य का सौंदर्य-राज!… बेटी बचाओ बेटी...

बेमेतरा की बेटियों को मिला सुंदर भविष्य का सौंदर्य-राज!… बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत शुरू हुआ अनोखा ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण

12
0

जोहार छत्तीसगढ़ – बेमेतरा।

अब बेमेतरा की बेटियाँ सिर्फ सपने नहीं देखेंगी, उन्हें संवारेंगी भी — और वो भी अपने हुनर से! जिले के वार्ड नं. 14/17 की 25 किशोरियाँ और महिलाएँ अब ब्यूटी पार्लर की दुनिया में कदम रख रही हैं, और यह संभव हुआ है ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत शुरू हुए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम से।

8 मई को ऑगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 1 में जब ये प्रशिक्षण शुरू हुआ, तो सिर्फ एक ट्रेड नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर पहला कदम था। 15 दिनों के इस निःशुल्क कोर्स में मास्टर ट्रेनर्स न केवल सौंदर्य के गुर सिखा रहे हैं, बल्कि आत्मविश्वास की चमक भी इन बालिकाओं के चेहरे पर ला रहे हैं। शुभारंभ अवसर पर संरक्षण अधिकारी सुश्री यशोदा साहू, पर्यवेक्षक अंकिता साहू और सुश्री शैलजा साहू, जेंडर विशेषज्ञ सेवन्तिका साहू और ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सनत साहू व श्रीमती प्रणिता ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को प्रेरणादायक बना दिया।

जिला प्रशासन का यह कदम यह साबित करता है कि अब सशक्तिकरण सिर्फ किताबों की बात नहीं रही — अब हर लड़की अपने गांव-मोहल्ले में अपनी पहचान बना सकती है। बेमेतरा की ये बेटियाँ अब केवल सुंदरता की कला नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता का श्रृंगार भी सीख रही हैं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here