जोहार छत्तीसगढ़ -लैलूंगा।
बीती रात जंगली हाथी ने एक गांव में घुसकर घर के बाहर सो रही दो महिलाओं को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस दौरान एक ग्रामीण भी घायल हुआ है जिसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उक्त मामला लैलूंगा रेंज का है।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ मंडल के लैलंूगा रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम गेमकेला में बीती रात साढ़े 11 बजे जंगल से भटककर एक हाथी बस्ती पहुंचा जहां पहले घर के बाहर सो रही महिला सुनीला लोहरा पर हमला कर दिया। हाथी के हमले से गंभीर रूप से घायल महिला को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि एक महिला पर हमला करने के बाद हाथी दूसरे मोहल्ले में जा पहुंचा वहां भी हाथी ने घर के बाहर सो रही महिला सुशीला यादव एवं उसके पति घसियाराम यादव पर हमला कर दिया। इस दौरान महिला की मौके पर ही मौत हो गई और उसके पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
हाथी के हमले से एक ही रात में दो महिलाओं की मौत हो जाने के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहंुचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।