Home छत्तीसगढ़ अकाशीय बिलजी की चपेट में आने से एसईसीएल कर्मी की हुई मौत

अकाशीय बिलजी की चपेट में आने से एसईसीएल कर्मी की हुई मौत

1066
0

जोहार छत्तीसगढ़-घरघोड़ा।
घरघोड़ा थाना में एसईसीएल बरौद खदान से काम से छुट्टी के बाद वापस घर लौट रहे रहे कर्मी कि अकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक संतोष राठिया पिता खदक राठिया उम्र 46 निवासी फरकानारा जोबी चौकी की घरघोड़ा थाना क्षेत्र के पतरापाली और टेरम के बीच पेड़ के निचे खड़ा था। उसी समय अकाशीय बिजली गिरन से मौत हो गई। बता दे मृतक बरौद खदान से काम कर के वापस अपने घर फरकानारा घर जा रहा था घटना रात लगभग 11 बजे की आसपास कि बताई जा रही है। घरघोड़ा थाना में मृतक का शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे कि जंच कार्यवाही में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here