जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
जिले के खड़सरा स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मरका में आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। यह केंद्र विकासखंड और जिला बेमेतरा के अंतर्गत आता है। इस स्वास्थ्य केंद्र का ओपीडी खुलने का निर्धारित समय सुबह 10 बजे है। लेकिन 11 बजे तक भी स्वास्थ्य केंद्र नहीं खुला था। इलाज के लिए पहुंचे मरीज घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन कोई डॉक्टर या नर्स समय पर नहीं पहुंचे। मरीजों का कहना है कि जब 10.30 बजे तक भी कोई स्टाफ मौजूद नहीं था, पत्रकारों द्वारा जब यह मामला कों लेकर स्वास्थ्य केन्द्र खड़सरा के बीएमओ (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) को बताया गया, तो उन्होंने केवल इतना कहा कि मैं बात करता हूं। ग्रामीणों का आरोप है कि यह लापरवाही का मामला लगातार जारी है और समय पर स्वास्थ्य सुविधा न मिलने के कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की चुप्पी पर सवाल अब देखना यह है कि क्या बीएमओ और स्वास्थ्य विभाग इस लापरवाही पर कोई ठोस कार्रवाई करते हैं या नहीं। ग्रामीणों ने मांग की है कि जिम्मेदार डॉक्टर और नर्स के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो।