जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
ग्राम जेवरा एस में श्रीरामचरित मानस महायज्ञ में पूर्व जनपद अध्यक्ष अंजली सतीश मारकण्डे साथ में पहुंचे। जिला बेमेतरा नवागढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम जेवरा एस में श्रीरामचरित मानस महायज्ञ में पूर्व जनपद अध्यक्ष अंजली सतीश मारकण्डे साथ में पहुंचे लक्ष्मण राजपूत ने बताया कि ब्लाक अध्यक्ष रामबिहारी राजपूत राजेश्वरी निषाद कुंदन घॄतलहरे माधव सिंग राजपूत राजकुमार वर्मा लवकुमार कुलदीप आडिल एवं भगवान श्रीराम का आर्शीवाद प्रदान कर क्षेत्र की लोगों की कामना कर नारियल पुष्प अर्पित किए।