Home छत्तीसगढ़ ट्रेलर ने स्कूटी सवार दो लोगों को मारी ठोकर, मौके पर एक...

ट्रेलर ने स्कूटी सवार दो लोगों को मारी ठोकर, मौके पर एक की मौत दूसरा घायल

1636
0

जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा।
लैलूंगा थाना क्षेत्र में बड़ी सड़क हादसे कि खबर सामने निकल कर आई है जिसमें सुबह झरन और खम्हार के बीच मोड़ पर ट्रेलर ने स्कूटी सवार दो लोगों को ठोकर मार दी है। घटना में स्कूटी सवार एक ब्यक्ति बाल कृष्ण पैंकरा पिता पलेश्वर पैंकरा उम्र लगभग 30 वर्ष ग्राम सलखिया की मौके पर मौत हो गई है वही दूसरा गंभीर नान पैंकरा पिता उद्धव पैंकरा उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी झरन गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है जिसे उचित उपचार के लिए रायगढ़ हॉस्पिटल रिफर कर दिया गया है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी घटना के सूचना पर लैलूंगा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर मृतक के शव और घायल को लैलूंगा अस्पताल लाया गया। वही शव की पंचनामा कर जांच शुरू कर दिया गया है।


वही घायल का इलाज जारी है जानकारी अनुसार घटना कारित ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया है वही घटना के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर छोड़कर मौके से फरार हो गया है पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here