जोहार छत्तीसगढ़-नवागढ़।
ग्राम गोपालपुर (मक्खनपुर) तहसील नवागढ़, जिला बेमेतरा में अवैध ईंट निर्माण को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय ग्रामीण केवल दास मानिकपुरी ने तहसीलदार, स्ष्ठरू नवागढ़ को लिखित शिकायत पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया है कि गांव के निवासी शरद कुमार चतुर्वेदी पिता फेरहा चतुर्वेदी द्वारा बिना किसी आधिकारिक अनुमति के हाफ नदी के किनारे बड़े पैमाने पर शासकीय भूमि का अवैध रूप से उपयोग करते हुए ईंट निर्माण का कार्य किया जा रहा है। केवल दास मानिकपुरी का कहना है कि अवैध ईंट निर्माण के लिए न केवल नदी के पानी और बोर पंप का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है, बल्कि शासकीय भूमि के वृक्षों को भी काटकर ईंट पकाने में उपयोग किया जा रहा है। इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग भी हो रहा है। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र में जल संकट की स्थिति उत्पन्न होने का भी खतरा है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि तहसीलदार को मामले की जानकारी देने के बावजूद, हल्का पटवारी ने मौके पर पहुंचकर जांच के बजाय र्इंट बनाने वाले के साथ समझौता कर लिया और शिकायत को नजरअंदाज कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध निर्माण करने वालों को संरक्षण दिया जा रहा है। केवल दास मानिकपुरी ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जल्दी से जल्दी कार्यवाही करने की मांग की है। शिकायत किए जाने के बावजूद एक महीना बीत चुका है, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है। शिकायत करता का आरोप है कि शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण और पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए प्रशासन की निष्क्रियता के कारण उनका विश्वास प्रशासन पर उठता जा रहा है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों में प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर रोष व्याप्त है।