जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
सांसद राधेश्याम राठिया की उपस्थिति में नगर पंचायत धरमजयगढ़ के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह सपन्न हुआ। कार्यक्रम में सांसद रायगढ़ राधेश्याम राठिया, भाजपा जिला अध्यक्ष अरुणधर दीवान भी शामिल हुए। धरमजयगढ़ नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल सरकार ने सांसद राधेश्याम राठिया की उपस्थिति में शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर सांसद राधेश्याम राठिया ने सभी नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि नवनिर्वाचि अध्यक्ष और पार्षदगण धरमजयगढ़ नगर के समग्र विकास के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य करेंगे।

प्रत्येक वादे को पूरा कर शहर को स्वच्छ, सुन्दर एवं सुविधापूर्ण शहर बनाने की दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार नगर विकास के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। वही इस कार्यक्रम में सांसद राधेश्याम राठिया, छाया विधायक हरिश्चंद्र राठिया, जिला अध्यक्ष भाजपा अरुणधर दीवान, मंडल अध्यक्ष भरत लाल साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामप्रसाद ढीमर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामनाथ बैगा, नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य पुनेश्वर राठिया, पूर्णिमा बैगा, भाजपा कार्यकर्ता विजय अग्रवाल, नटवर अग्रवाल, सोनू कोमल, गोविंद महंत, बजरंग अग्रवाल, जगदीश सरकार, वीणा विश्वास, सहित नगर के नागरिक गण भारी संख्या में मौजूद रहे। वही आभार प्रगट धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धनराज मरकाम द्वारा किया गया।