Home छत्तीसगढ़ आखिर किसके लापरवाही का शिकार हो रहे वार्ड क्रमांक 4 की जनता?...

आखिर किसके लापरवाही का शिकार हो रहे वार्ड क्रमांक 4 की जनता? … मूलभूत सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं मिल रहे वार्डवासियों को, नेता जी अपनी नेतागिरी चमकाने में व्यस्त …

802
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

सरकार विकास के नाम पर खुलकर राशि जारी कर रहे हैं ताकि अंतिम व्यक्ति तक शासकीय सुविधा का लाभ जनता को मिल सके। लेकिन विड़बना है कि शासन की योजनाओं का लाभ लोगों को सही तरीके से नहीं मिल रहा है। आज हम नगर की एक ऐसा वार्ड की बात करने जा रहे हंै जिसकी हकीकत सुनकर आप भी एक बार सोचने का मजबूर हो जायेंगे ऐसा कैसा हो सकता है। नगर पंचायत धरमजयगढ़ का वार्ड क्रमांक चार इस वार्ड में मूलभूत सुविधा के नाम पर वार्डवासियों को नरकीय जिंदगी जीने को मिल रहा है? वार्ड वासियों को चलने के लिए न तो सड़़क है और न ही पीने के लिए स्वच्छ जल यहां तक की वार्ड वासियों को शासन की आवास योजना का लाभ भी नहीं मिला है। वार्ड में निवास करने वालों का घर देखने से ऐसा लगता है कि ये लोग त्रेतायुग में जी रहे हैं। नगर पंचायत की सफाई दस्ता शायद ही कभी इस वार्ड में सफाई करने गये होंगे।

oplus_1024

मूलभूत सुविधा विहिन वार्ड क्रमांक 4

शासन की योजना का लाभ क्यों वार्ड वासियों को नहीं मिलता है यह सोचने की बात है, नगर पंचायत करोड़ों रूपये सड़क, नाली नाम पर खर्च करती है, शासकीय राशि का सदुपयोग हो रहा है कि नहीं इसकी सच्चाई जानना है तो वार्ड क्रमांक 4 में जाकर देख सकते हैं, वार्ड वासियों को सड़क के नाम टूटा फूटा सड़क, नाली के नाम पर जाम एवं टूटा फूटा कभी सफाई नहीं हुआ नाली, नाली से ऐसा बदबू आता है कि आप एक मीनट भी खड़ा नहीं हो सकते, लेकिन वार्डवासी उसी गंदगी भरे नाली के पास अपनी जिंदगी जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। वार्ड वासियों ने बताया कि नगर पंचायत में शिकायत करने पर भी नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी ध्यान नहीं देते हैं, जनप्रतिनिधि सिर्फ अपना जेब भरने में मशगूल रहते हैं, वार्डवासियों को सुविधा मिले या न मिले इससे कोई मतलब नहीं रहता है।

??????????

प्रधानमंत्री की हर परिवार को पक्का मकान योजना फेल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोती गरीब से गरीब अपना पक्के मकान बना सके और बिना छत का कोई ना रहे इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना लगू किया है, इस योजना का लाभ लोगों को मिल भी रहा है लेकिन यहा योजना वार्ड क्रमांक चार में पूरी तरह फेल नजर आ रहा है, हम आपको बात दे कि धरमजयगढ़ के कई वार्ड में बंगलादेश से आए लोगों को शासन की हर योजना का लाभी दिया जा रहा है, बंगलादेश से आए लोगों को बिना जांचे राशन कार्ड, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ स्थानीय प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है लेकिन विड़ंबना है कि छत्तीसगढ़ में ही छत्तीसगढिय़ा लोगों को शासन की योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। हम बात कर रहे वार्ड क्रमांक 4 की इस वार्ड में एकाद ही परिवार को ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल होगा। अब देखना है कि क्या नगर पंचायत वार्ड वासियों को अपनी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराती है या फिर ऐसे ही गंदगी के ढेर में जीने को मजबूर रहते हैं वार्ड क्रमांक चार के लोग।

??????????

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here