Home छत्तीसगढ़ डीएफओ निवास के मुख्य द्वार में फसा जंगली सूअर

डीएफओ निवास के मुख्य द्वार में फसा जंगली सूअर

489
0

जोहार छत्तीसगढ़ – रायगढ़।

रायगढ़ से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जिसमे रायगढ़ डीएफओ के बँगले के मुख्य द्गेट में जंगली सूअर फंस गया है। डीएफओ स्टाइलो मंडावी के सरकारी निवास के गेट में जंगली सुवर फंसने से हड़कंप मच गया। जंगली सुवर को निकालने के लिए कड़ी मशक्क्त करना पड़ा जंगली सूअर को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी और शहर के लोग वीडियो बनाते दिखे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here