Home छत्तीसगढ़ ट्रक ने बाईक सवार को मारी टक्कर, 2 की मौत 1 की...

ट्रक ने बाईक सवार को मारी टक्कर, 2 की मौत 1 की हालत गंभीर

734
0

जोहार छत्तीसगढ़-कांसाबेल।
नेशनल हाईवे 43 में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमे दो कि मौत एक कि हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी अनुसार आज तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक में सवार 3 को बड़ी जोर से टक्कर मार दी। टककर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में बाइक सवार दो लोगों मौत हो गई, जबकि एक युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल में भाई-बहन तीन लोग बाइक से शादी में शामिल होने के लिए कांसाबेल के बरदांड जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद तीनों घायलों को गंभीर हालत में पत्थलगांव अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान विक्टर टोप्पो पिता बलबीर टोप्पो, निवासी मनेंद्रगढ़ और रेशमा केरकेट्टा पिता नंदलाल, निवासी बहनाटागर खपरापारा की मौत हो गई। दूसरी तरफ करिश्मा टोप्पो पिता जोहान टोप्पो, निवासी बंदियाखार चर्च गली की हालत नाजुक बनी हुई है घायल का इलाज जारी है। घटना की खबर परिजनों और क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here