Home छत्तीसगढ़ विराट हिन्दू सम्मेलन में हजारों ने की घर वापसी

विराट हिन्दू सम्मेलन में हजारों ने की घर वापसी

405
0

जोहार छत्तीसगढ़-सक्ति।
सक्ती शहर के नंदेली भाटा मैदान में 29 दिसंबर को सर्व सनातन हिंदू पंचायत विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया,जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न स्थानों से जहां हिंदुवादी संगठनों की दिग्गज हस्तियों ने पहुंच कर सनातन धर्म की रक्षा के लिए लोगों से आवाहन किया, तो वहीं इस कार्यक्रम के दौरान सक्ती जिले के विभिन्न स्थानों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। तथा पूरा सक्ती शहर भगवा ध्वजों से नजर आ रहा था एवं नंदेलीभाटा मैदान में भी जहां पुलिस प्रशासन सैकड़ों की संख्या में तैनात थी, तो वही इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों परिवारों की जिन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया था उनकी घर वापसी हुई तथा विधिवत उनके पैर धोकर हिंदू सम्राट प्रबल प्रताप जूदेव ने उनकी वापसी कराई तथा पूरा परिसर जय श्री राम के श्रीघोष से गूंज उठा कार्यक्रम को सफल बनाने में जहां सक्ती जिले के विभिन्न हिंदू संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी जुटे रहे। 29 दिसंबर की सुबह से ही जिले के विभिन्न स्थानों से लोग पहुंचने लगे थे एवं कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी पार्किंग एवं जगह-जगह बेरीकेटिंग की हुई थी, तथा कार्यक्रम के दौरान जहां महिलाओं की भी भारी संख्या रही तो वही आयोजन को सफल बनाने में हिंदूवादी संगठन जोर-जोर से लगे रहे, सक्ती शहर में पहली बार ऐसा विराट हिंदू सम्मेलन देखने को मिला, जिसमें धर्म परिवर्तन कर लेने वालों की हिंदू धर्म में वापसी का कार्यक्रम हुआ तथा लोगों का कहना था कि अनेकों लोग लालच में आकर धर्म परिवर्तन कर लेते हैं, किंतु उन्हें पुन: हिंदू धर्म में वापस लाने का काम सतत चल रहा है ज्ञात हो की नवगठित सक्ती जिले में एवं सक्ती शहर में ईसाई मिशनरियों द्वारा जोर-जोर से धर्मांतरण का कार्य विगत एक लंबे अरसे किया जा रहा है, तथा सक्ती विधानसभा, चंद्रपुर विधानसभा में अनेकों ऐसे स्थल है जहां भारी संख्या में वर्ष भर धर्मांतरण का कार्य चलता है, तथा गरीब परिवारों को प्रलोभन देकर उन्हें धर्मांतरण करवा दिया जाता है, तथा इसे देखते हुए सक्ती शहर में अनेकों बार हिंदूवादी संगठनों ने इसके खिलाफ आवाज भी उठाई, किंतु छत्तीसगढ़ प्रदेश में तत्कालीन कांग्रेस की सरकार में धर्मांतरण रोकने को लेकर कोई विशेष पहल शासन द्वारा नहीं हुई जिसके चलते लोगों ने धर्मांतरण कर लिया, किंतु अब प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार आने के बाद ऐसे क्षेत्रों को चिन्हांकित कर वहां बड़े व्यापक रूप से हिंदू सम्मेलनों का आयोजन कर धर्मांतरण कर लेने वाले परिवारों की फिर से हिंदू धर्म में वापसी करवाई जा रही है। विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया इस जगह से लगकर ही तत्कालीन कांग्रेस की सरकार में मसीह समाज द्वारा चर्च बनाए जाने
का भी प्रस्ताव लाये जाने की चर्चा जोरों से थी, जिसका हिंदूवादी संगठनों ने विरोध भी किया था कार्यक्रम में बस्तर सांसद महेश कश्यप जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े ,राजेंद्र भाई साहब, बाबा रामबालक दास ,रामस्वरूप दास, अजय उपाध्याय, अंजू गबेल, रूपेन्द गबेल हजारों की सभी हिंदू धर्म के लोग बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here