जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा।
रायगढ़ और धरमजयगढ़ वन मण्डल क्षेत्र में हाथीयों का तांडव लगातार जारी है आज सुबह लैलूंगा वन परिक्षेत्र के होर्रोगुड़ा में तड़के हाथीयों ने जमकर तांडव मचाया है। जिसमे घरों के साथ मंदिर परिसर को क्षतिग्रस्त कर दिया है मिली जानकारी अनुसार आज सुबह 4 बजे की घटना ग्राम होर्रोगुड़ा में आनंद गुप्ता एवं भागीरथी गुप्ता घर और एक मंदिर के बाहरी दिवाल तोड़ दिया है वहीं पड़ोसी गांव छातासराई में किशन यादव और कृष्णा यादव मकान का तोड़ा है। घरों में सोये लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब हो गये। पुरे घटना ने ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। शासन द्वारा हांथीयों के सुरक्षित रखने रहवासी क्षेत्र से दूर रखने के लिये बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाती है। लेकिन जिस तरह से हाथी मानव द्वन्द दिखाई दे रहा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हांथी के लिये बनाये जा रहे योजना क्यों और किसके लिये बनाया जा रहा है, वन विभाग हाथीयों के रहवासी क्षेत्र से दूर रखने के सारे उपाय विफल हो रहे हैं।