जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
वैसे तो पूरी छत्तीसगढ़ में सड़कों का जाल बिछ चुका है परंतु कई ऐसे ग्रामीण क्षेत्र आज भी हैं जहां पर सड़क की कमी के कारण पूरे गांव का आवागमन बाधित है गांव का विकास केवल सड़क के नाम से नहीं हो रहा है इसी बीच बेमेतरा जिला अंतर्गत भींभौरी तहसील के भींभौरी से कुम्ही जाने वाले मार्ग अत्यंत जर्जर स्थिति में हैं अथवा ना की बराबर है जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने मार्ग को बनाने हेतु गांव से लेकर भिम्भौरी तहसील तक पैदल मार्च किया व तहसील में पहुंचकर ज्ञापन भी दिया।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा समाज सेवक मनीष वर्मा ने बताया कि सड़क की वजह से पूरे गांव का विकास कार्य बाधित है एक छोटे सेमेंबर राशन सामान से लेकर पूरी इंफ्रास्ट्रक्चर तक गांव में नहीं पहुंच पा रही है जिसका प्रमुख कारण भिम्भौरी से कुम्ही मार्ग की सड़क है। ज्ञात हो इस मार्ग में 2 शमशान घाट एवं 1 स्कूल हैं इस मार्ग से प्रतिदिन ग्राम कुम्हि,भींभौरी, सिलघट, ढाबा, देवसरा के ग्रामवासी आना-जाना करते हैं। इस सड़क की जर्जर स्थिति के कारण लगातार घटनाएं हो रही हैं। जिससे तंग आकर आज ग्रामीणों ने ग्राम कुम्हि से भींभौरी तक पदयात्रा कर ज्ञापन सौंपा। साथ ही 7 दिवस का अल्टीमेटम भी दिया अगर इस 7 दिवस के भीतर कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो आगे चरणबद्ध आंदोलन करने की पूरी तैयारी ग्रामीणों ने किया भी है। इस प्रदर्शन में मनीष वर्मा,मनोज वैष्णव ,दुर्गेश वर्मा, खिलु श्रीवास, चंदन वर्मा, निर्मला साहु, परमिला साहु, संगीता निषाद, रिंकू साहू, देवांश वर्मा सहित गांव के ग्रामीणों का सहभाग रहा।