Home छत्तीसगढ़ शासकीय प्राथमिक विद्यालय संगरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

शासकीय प्राथमिक विद्यालय संगरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

96
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के अध्यक्ष जिला न्यायधीश जितेंद्र कुमार जैन सचिव अंकिता मुदलियार के आदेशानुसार एवं अध्यक्ष प्रिया रजक,तालुका विधिक सेवा समिति धरमजयगढ़ के मार्गदर्शन में 14 नवम्बर 2024 को बाल दिवस के शुभ अवसर में शासकीय प्राथमिक विद्यालय संगरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधान पाठक सभी शिक्षक गण एवं छात्र छात्राओं के उपस्थिति में सावित्री डनसेना ( पैरालीगल वैलेटियार) थाना कापू के द्वारा बताया गया कि बाल मजदूर बाल विवाह बाल संरक्षण अधिनयम गुड-टच बेड-टच बच्चों के साथ मैत्री पूर्ण ब्यावहार चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 आग हेल्प लाइन नंबर 101 पुलिस हेल्प लाइन नंबर 108 नालसा हेल्प लाइन नंबर 15100 मोबाइल ज्यादा नहीं देखने को कहा गया, साइबर क्राइम , 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को मोटरसाइकिल नहीं चलाना है,आगामी नेशनल लोक अदालत के बारे से बताया गया और अन्य विधिक सेवाओं की जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here