Home छत्तीसगढ़ टी बी मुक्त भारत अभियान …मरीजों को गोद लेने पप्पू मोटवानी ने...

टी बी मुक्त भारत अभियान …मरीजों को गोद लेने पप्पू मोटवानी ने सेवाएं अर्पित की

21
0

जोहार छत्तीसगढ़ – काँकेर ।

कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निदेशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महेश सांडिया के मार्गदर्शन में जिले में प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम में आज दिनांक 23 अक्टूबर को कार्यालय जिला क्षय उन्मूलन केंद्र कांकेर में अजय पप्पू मोटवानी (अध्यक्ष जन सहयोग समाजसेवी संस्था जो इस क्षेत्र में अनेक पुरस्कार सम्मान प्राप्त कर चुके हैं), इनके द्वारा 15 मरीजों को गोद लेकर उन्हें पौष्टिक आहार प्रदान किया गया एवं स्वास्थ्य संबंधी हाल-चाल पूछ कर सेहतमंद होने हेतु शुभकामनाएं व्यक्त की गईं। गौरतलब है कि देशभर में प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य देश को इस रोग से मुक्त करने की परिकल्पना को साकार करना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सांडिया ने जिले के समस्त जन प्रतिनिधियों ,समाजसेवी संगठन, व्यापारी वर्ग, अधिकारी कर्मचारी वर्ग सभी से इस संबंध में अपील की है कि कांकेर जिले को टी बी मुक्त करने हेतु “निक्षय मित्र” बनकर मरीजों को गोद लेकर टी बी मुक्त भारत अभियान में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें। अधिक जानकारी हेतु जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी कांकेर से संपर्क कर सकते हैं । उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी अनुराग उपाध्याय, अरविंद चौहान, धर्मेंद्र देव तथा जिला क्षय उन्मूलन केंद्र के कर्मचारी उपस्थित थे । आशा की जाती है कि समाज सेवी संगठन “जन सहयोग” के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी द्वारा उठाए गए क़दम से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी तथा कांकेर जिले को टी बी मुक्त बनाने की दिशा में यह एक ठोस कदम होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here