Home छत्तीसगढ़ विजयनगर पंचायत में राशन वितरण में हो रहा गोलमाल, 35 किलो में...

विजयनगर पंचायत में राशन वितरण में हो रहा गोलमाल, 35 किलो में अंगूठा लगवाकर 30 किलो चावल दे रह हितग्राहियों को

607
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

छत्तीसगढ़ सरकार की हर योजना पर भ्रष्टाचार का ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है, गरीबों को मिलने वाली मूलभूत सुविधा गरीबों को नहीं मिल रहा है, और अधिकारियों के पास शिकायत करने पर बोलते हैं कि कोई भ्रष्टाचार या गोलमाल नहीं हो रहा है, अधिकारी गरीबों के शिकायत की जांच तक करना नहीं चाहते हैं। धरमजयगढ़ विकास खण्ड में शासकीय राशन दुकान में खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और खाद्य अधिकारी शिकायत सुनने को तैयार नहीं होते हैं इससे और विडंबना क्या होगा। ग्राम पंचायत विजयनगर में राशन दुकानदार द्वारा पॉस मशीन में 35 किलो पर अंगूठा लगाया जा रहा है और गरीब आदिवासी हिग्राहियों को 30 किलो चावल दिया जा रहा है। इस संबंध में खाद्य अधिकारी खूशी नायक से बात करने पर विजयनगर के राशन दुकानदार की शिकायत सूनने से पहले ही कहने लगे कौन बोला 30 किलो दे रहा है। मेरे पास कोई शिकायत नहीं आया है, अब आप सोचिए कि एक जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार की जांच तो दूर भ्रष्टाचार की बात सूनने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच विजय सिंह राठिया के सामने ग्रामीणों को कम चावल दिया जा रहा है लेकिन सरपंच ने इसका विरोध नहीं किया। राशन दुकानदार द्वारा ग्रामीणों को चावल कम देने के संबंध में जानने के लिए ग्राम पंचायत विजयनगर के सरपंच के मोबाईल पर फोन करने पर सरपंच द्वारा फोन रिसिव नहीं किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here