Home छत्तीसगढ़ रायगढ़ रोड जल संसाधन विभाग के पास हो रहा अंधाधून बेजा कब्जा,...

रायगढ़ रोड जल संसाधन विभाग के पास हो रहा अंधाधून बेजा कब्जा, मैदानी अमला मौन

549
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

धरमजयगढ़ नगरीय क्षेत्र में लगातार बेजा कब्जा की खबरे सुर्खियां बटोरती रहती है, इसके बाद भी बेजा कब्जा करने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। जल संसाधन विभाग के पास रातो रात बेजा कब्जा करने का खेल हो रहा है, और विभागीय मैदानी कर्मचारी को खबर तक नहीं है ऐसा बोलना बेईमानी होगा। क्योंकि सड़क किनारे रोज बेजा कब्जा हो रहा है, क्या आरआई पटवारी को इसकी खबर नहीं है, या फिर कहा जाये कि जनाबूझकर ये लोग बेजा कब्जा करने वालों का साथ दे रहे हैं? वर्तमान में आप देख सकते हैं कि रायगढ़ रोड जल संसाधन विभाग के पास बेजा कब्जाधारियों ने बेजा कब्जा करने के लिए सफाई करवा कर मुरूम डाल रहे हैं ताकि बेजा कब्जा किया जा सके।

बेजा कब्जाधारियों को मिलता है सभी शासकीय सुविधा

मजेदार बात है कि मुख्य सड़क किनारे बेजा कब्जा कर दुकान संचालन करने वालों को सभी प्रकार के शासकीय सुविधा दिया जाता है, जैसे कि आपको अगर बिजली कनेक्शन की जरूरत है तो आपको नगर पंचायत से अनापत्ति लेने की जरूरत पड़ता है, जिस जमीन पर दुकान बना है उस जमीन का कागजात की जरूरत है, नगर पंचायत में अगर कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए जाते हैं तो कई प्रकार के कागजात की जरूरत होता है, लेकिन क्या बेजा कब्जा करने वालों के लिए शासन का नियम टूट होता है ताकि ? नगर पंचायत अधिकारी इन बेजा कब्जाधारियों को किस नियम के तहत बिजली कनेक्शन के लिए अनापत्ति दिया जाता है? बेजा कब्जाधारियों को नगर पंचायत बिजली कनेक्शन के लिए अनापत्ति नहीं देता है तो फिर बिजली विभाग इनको बिना अनापत्ति के बिजली कनेक्शन कैसे दे देता है यह सबसे बड़ा सवाल?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here