Home छत्तीसगढ़ बारूद के ढेर में बस ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर का आश्रित मुहल्ला सेमीपाली?...

बारूद के ढेर में बस ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर का आश्रित मुहल्ला सेमीपाली? … कलेक्टर के निर्देश का नहीं हो रहा पालन बिना अनुमति के धरमजयगढ़ क्षेत्र में हो रहा ब्लास्टिंग

769
0

 

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

कलेक्टर रायगढ़ ने अपने अधिनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया था कि बिना अनुमति के बारूद का परिवाहन या उपयोग नहीं होना चाहिए ऐसे करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें। लेकिन धरमजयगढ़ क्षेत्र में कलेक्टर के निर्देश का पालन नहीं हो रहा है। धरमजयगढ़ में आये दिन बिना अनुमति के ब्लास्ंिग का खेल खेला जा रहा है, आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसा क्रेशर खदान का इस क्रेशर कंपनी के चलते पूरा का पूरा गांव दहशत के साय में जीने को मजबूर हैं? धरमजयगढ़ से कापू सड़क निर्माण के लिए संचालित किया गया क्रेशर ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के आश्रिम मुहल्ला सेमीपाली में सुनिल रामदास द्वारा संचालन किया जा रहा है, इस क्रेशर में शासन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है योजना विशेष संचालित के्रेशर से अंधाधून गिट्टी की बिक्री किया जा रहा है। जब भी खनिज विभाग द्वारा दूसरे सड़क के लिए इस क्रेशर से गिट्टी परिवाहन करते जांच किया गया तो किसी के पास भी शासन को मिलने वाली रायल्टी पर्ची नहीं मिला इसका मतलब है कि शासन को ये के्रशर मालिक लाखों का राजस्व क्षति पहुंचा रहे हैं। बात सिर्फ राजस्व क्षति की नहीं है यहा कंपनी लोगों के जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। हर दिन किसी भी समय के्रशर खदान में ब्लास्ंिटग कर दिया जाता है किसी भी प्रकार क बिना सूचना के, ब्लास्ंिटग से कई सौ मीटर दूर बड़े-बड़े पत्थर के टुकड़े गिरते हैं जिससे कभी भी किसी का जान जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस क्रेशर कंपनी द्वारा धरमजयगढ़ में संचालित हो रहे क्रेशर खदान में ब्लास्ंिटग का अनुमति शासन-प्रशासन से नहीं लिया है। यहा तो जांच करने पर ही पता चल पायेगा कि इनको शासन-प्रशासन द्वारा अनुमति दिया गया है कि नहीं? अब सोचने वाली बात है कि कलेक्टर के सख्त आदेश के बाद भी धरमजयगढ़ क्षेत्र में किसके संरक्षण में बिना अनुमति से हर दिन लोगों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ये लोग?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here