ऋतिक रोशन की महत्वकांक्षी फिल्म सुपर 30 को तमिलरॉकर्स ने लीक कर दिया है. फिल्म को काफी लोगों ने ऑनलाइन फ्री डाउनलोड कर लिया है. गौरतलब है कि तमिलरॉकर्स को बॉलीवुल की फिल्मों को लीक करने के लिए पहचाना जाता है. इन्होंने कई बार दावा कर के बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को लीक कर दिया है. इससे फिल्म कमाई पर खासा असर पड़ने की संभावना जताई जाती है.
अभी ऋतिक की सुपर 30 को रिलीज हुए एक वीकेंड ही हुए हैं. फिल्म ने शुरुआती दिनों में शानदार कमाई करते हुए करीब 50 करोड़ रुपये के कारोबार के आसपास पहुंच गई है. लेकिन एक वीकेंड बीतते ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. ऐसा कहा जाता है कि किसी फिल्म के लीक होने के बाद मेट्रो सिटी में लोग फिल्म मोबाइल पर शेयर कर के देखने लगते हैं. ऐसे में लोग अपनी छुट्टी के लिए वीकेंड तक का इंतजार नहीं कर पाते. लोग फिल्म को मोबाइल पर ही देख लेते हैं. कई बार इसकी शिकायत कानूनी तरीके से की जा चुकी है. लेकिन अभी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.
उल्लेखनीय है कि इस फिल्म का का बजट लगभग 70 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, ‘सुपर 30’ की कहानी बिहार के एक ऐसे शिक्षक पर आधारित है जो गरीब बच्चों को आईआईटी की कोचिंग देता है. ये बिहार के जाने-माने टीचर आनंद कुमार की बायोपिक है, जिन्हें मैथ्स का जीनियस माना जाता है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि आनंद कुमार की जिंदगी काफी टफ है, मेहनत के बूते उसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दाखिला भी मिल जाता है. लेकिन हालात उसे हरा देते हैं और वो कोचिंग सेंटर में काम करने लगता है.