Home मनोरंजन लेखक का आरोप, महा-घमंडी है बॉलीवुड का ये मशहूर अभिनेता!

लेखक का आरोप, महा-घमंडी है बॉलीवुड का ये मशहूर अभिनेता!

163
0

सलमान खान स्टारर फ़िल्म दबंग सीरीज़ की कहानी लिखने वाले दिलीप शुक्ला ने ही फ़िल्म ‘फ़ैमिली ऑफ़ ठाकुरगंज’ की कहानी भी लिखी है. ‘फ़ैमिली ऑफ़ ठाकुरगंज’ में ज़िमी शेरगिल, माही गिल के अलावा सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पिलगांवकर, मनोज पाहवा, पवन मल्होत्रा जैसे मंझे हुए कलाकार भी अहम किरदार में हैं. लेकिन इस फिल्म के साथ सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

हाल ही में इस फ़िल्म के सेट पर सौरभ शुक्ला और लेखक दिलीप शुक्ला की तनातनी की ख़बर सामने आई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जाने माने अभिनेता सौरभ शुक्ला ने लेखक दिलीप शुक्ला से नाराज़ होकर ख़ुद को कई घंटों तक वेनिटी वैन (कलाकार की बस) में बंद कर लिया था और फिर फ़िल्म टीम के समझाने और मनाने के बाद ही सौरभ शुक्ला वेनिटी से बाहर शूट के लिए निकले थे. लेकिन माना जा रहा है कि अभी भी राइटर और एक्टर के बीच सब ठीक नही है दोनों में कोल्ड वार अभी भी चल रही है.

घमंडी हैं सौरभ शुक्ला
इस झगड़े को लेकर न्यूज़ 18 हिंदी ने लेखक दिलीप शुक्ला से बातचीत की तो राइटर दिलीप पूरा मामला बताते हुए कहते हैं कि सौरभ शुक्ला बेहद टेलेंटेड अभिनेता और राइटर हैं लेकिन उनके अंदर अहंकार और ईगो रावण की तरह कूट कूट कर भरा है.

दिलीप के अनुसार,”दिक्कत यह है कि जब भी कोई एक्टर अपने आपको विशेष समझने लगता है, औरों से अलग, सबसे महत्वपूर्ण और खुद को बेहद खास समझने लगता है तब टीम वर्क और मिल जुलकर काम करने में ईगो टकराने लगता है. सौरभ शुक्ला के साथ भी यही बात है. उन्हें लगता है कि वह जो कर रहे है बस वही सही है. लेकिन ऐसे में फिल्म का राइटर होने के नाते मुझे अपनी कहानी और किरदार डांवा-डोल नजर आते और हमारे क्रिएटिव बातों पर झगड़े होते थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here